भोजपुरी फिल्म-म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर जोड़ियों में से एक है. खेसारी और राघवानी जब भी किसी फिल्म या गाने में साथ नजर आते तो धमाल मचा देते हैं. इनकी फैन्स फॉलोइंग और दर्शक भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों इन दोनों का एक भोजपुरी सॉन्ग यू-ट्यूबर पर छाया हुआ है. इस गाने की लोकप्रियता इस कदर है कि अभी तक इसे यू-ट्यूब पर 2 करोड़ 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खेसारी-राघवानी के इस भोजपुरी सॉन्ग के बोल हैं 'अखियां लगेला तोहार लव के स्कूल हा' (Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha). ये गाना दिसंबर 2019 में रिलीज हुआ था और अभी तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, तो वहीं म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. वहीं, इस गाने 'अखियां लगेला तोहार लव के स्कूल हा' को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है.
देखें खेसारी-राघवानी का वायरल हो रहा ये गाना
वहीं, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हाल ही में एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज होने के बाद से खेसारी के इस गाने को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल यादव का ये नया गाना 'रेड लिपिस्टिक' है. इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल ने रिलीज किया है.
देखें खेसारी लाल यादव का रिलीज हुआ नया गाना
18 अगस्त को अपलोड हुए खेसारी लाल यादव के इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 11,387,072 बार देखा जा चुका है. 'रेड लिपिस्टिक' गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने गाया है. गाने के बोल यादव राज और संगीत आर्या शर्मा ने दिए हैं. ये खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा अभिनीत गाना है. बता दें कि खेसारी लाल यादव के साथ गाने में सुदीक्षा झा पहली बार नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-