खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने के लिए मशहूर है. भोजपुरी सिनेमा में दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को लाखों लोग पसंद करते हैं. अब इस सुपरहिट जोड़ी का एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने का टाइटल है 'मछरिया'.
यह भोजपुरी गाना फिल्म 'बाप जी' का है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने गाया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत ओम झा का है. गाने का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन माने जाने वाले खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी ने जबरदस्त डांस किया है. गाना यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव फंकी लुक में नजर आ रहे हैं वहीं, काजल राघवानी ने भी खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. दोनों की कैमेस्ट्री को भोजपुरी दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं.