भोजपुरी इंडस्ट्री के सलमान खान कह जाने वाले खेसारी लाल यादव (Bhojpuri singer Khesari Lal Yadav) फैंस के लिये नया गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. नये गाने के साथ खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है. इसलिये हर जगह उनके नये गाने 'बारात तोहार फिर जाई' (Barat Tohar Fir Jayi) की चर्चा हो रही है.
रिलीज हुआ खेसारी का नया गाना
पिछले कुछ महीनों में खेसारी लाल ने एक से बढ़ कर हिट गाने दिये हैं. हिट गानों के इसी सिलसिले को जारी रखते हुए खेसारी लाल ने ‘बारात तोहार फिर जाई’ गाना निकाला है. 9 जून को रिलीज हुआ ये भोजपुरी सॉन्ग यूट्यूब (Bhojpuri Trending Song) पर ट्रेंड कर रहा है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रहे हैं.
खेसारी लाल के साथ वीडियो में उनकी को-एक्ट्रेस भी कमाल लग रही हैं. गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देख कर लोग उनसे काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि गाने ने महज 2 जिन के अंदर 30 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिये हैं. खेसारी लाल का नया गाना ट्वेंटी सिक्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
शिल्पी राज ने उड़ाई गर्दा
खेसारी लाल के नये गाने बारात तोहार फिर जाई में ना जाने कैसी कशिश है कि इसे एक बार सुनने से मन नहीं भरता. इस गाने को खेसारी लाल के साथ-साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. शिल्पी राज और खेसारी लाल ने गाने में अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा है कि सुनने वाले सुनते रह जा रहे हैं. गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
स्पेन में शर्टलेस हुए Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor के साथ पानी में किया रोमांस
हाल ही में खेसारी लाल की अपकमिंग फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था, जिसमें आम्रपाली डोली में बैठी दिखाई दे रही थीं. खेसारी लाल और आम्रपाली की फिल्म देखने से पहले बारात तोहार फिर जाई गाना जरूर सुन लीजियेगा और हमें बताइयेगा कि कैसा लगा?