scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड को मनाने की Amrapali Dubey ने बताई खास ट्रिक, फैंस को पसंद आया आइडिया, बोले- अइयो...

आम्रपाली के वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने लिखा है- जब आपका पार्टनर बिजी होने की वजह से डिनर प्लान कैंसिल कर दे तो ये लिरिक्स ट्राई करें. अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर पक्का. आप भी ट्राई करें ये ट्रिक और बताएं आपके कितने काम आया एक्ट्रेस का आइडिया...

Advertisement
X
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्टनर को मनाने का आम्रपाली दुबे ने बताया आइडिया
  • सोशल मीडिया पर वायरल है एक्ट्रेस का वीडियो

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे का हर अंदाज फैंस को इंप्रेस कर देता है. आम्रपाली अपनी अदाओं और किलर एक्सप्रेशंस के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने अब फैंस संग एक ऐसा खास वीडियो शेयर किया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए क्या करें?

आम्रपाली का वीडियो इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने इसमें बताया है कि अगर बॉयफ्रेंड बिजी होने की वजह से कोई प्लान कैंसिल कर दे तो ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए? आम्रपाली के वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने वीडियो में लिखा है- जब आपका पार्टनर बिजी होने की वजह से डिनर प्लान कैंसिल कर दे तो ये लिरिक्स ट्राई करें. अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर पक्का. 

Vaani Kapoor संग कोजी हुए Ranbir Kapoor! तस्वीरों में दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री, यूजर्स बोले- शादी हो गई लिहाज करो... 

Koffee With Karan: 'इतने मोटे हो गए थे', जब अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के लिप्स का उड़ाया था मजाक 

फैंस हुए आम्रपाली के आइडिए से इंप्रेस

आम्रपाली वीडियो में उसी गाने पर लिप सिंक करती हुई नजर आ रही हैं. वे गाने के लिरिक्स के हिसाब से फुल स्वैग में किलर एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं. फैंस को उनका ये आइडिया और वीडियो दोनों ही काफी पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है और इसे बार-बार देखा जा रहा है. 

Advertisement

एक यूजर ने आम्रपाली के वीडियो पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा- अइयो क्या एक्सप्रेशंस दे रही हो...आग लगाकर रख दी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सही बोले मैम. कोई आम्रपाली के वीडियो को जबरदस्त बता रहा है तो कोई झकास. पार्टनर को मनाने के लिए आम्रपाली की ये ट्रिक आप भी ट्राई कर सकती हैं. हो सकता है ये आपके भी काम आ जाए!
 

 

Advertisement
Advertisement