scorecardresearch
 

Khesari​ Lal Yadav Bhojpuri Hit Song: सोशल मीडिया पर छाया खेसारी का ये भोजपुरी गाना, रोज मिल रहे 1 मिलियन व्यूज

Khesari​ Lal Yadav Bhojpuri Hit Song: ये भोजपुरी गाना रोज एक मिलियन व्यूज बटोर रहा है. नीलकंठ फिल्म्स के बैनर तले 5 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
Khesari​ Lal Yadav, Shilpi​ Raj, New Bhojpuri Hit Song 2021
Khesari​ Lal Yadav, Shilpi​ Raj, New Bhojpuri Hit Song 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस गाने को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
  • इसके बोल सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं

Khesari​ Lal Yadav Bhojpuri Hit Song: कोरोना काल में कोई भी भोजपुरी स्टार स्टेज शो नहीं कर पा रहा है. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर्स आए दिन नए गाने लेकर आ रहे हैं. इस कड़ी में सबसे आगे खेसारी लाल यादव का नाम है. रोज खेसारी लाल यादव के नए रिलीज हो रहे हैं. उनका नया भोजपुरी गाना पड़ोसन शोषण करती है यू-ट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. 

Advertisement

ये भोजपुरी गाना रोज एक मिलियन व्यूज बटोर रहा है. नीलकंठ फिल्म्स के बैनर तले 5 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है.

गाने का संगीत रौशन सिंह ने दिया है और इसके बोल सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं. इस गाने का वीडियो वर्जन अभी रिलीज नहीं किया गया है, इसके बावजूद इसे काफी देखा जा रहा है. यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो में सिर्फ स्टिल फोटो फुटेज का इस्तेमाल किया गया है.

देखें इस गाने का वीडियो...

वीडियो में इस्तेमाल की गई तस्वीरों में खेसारी लाल यादव और त्रिषकर मधु का चेहरा दिख रहा है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने का वीडियो खेसारी लाल यादव औरद त्रिषकर मधु पर फिल्माया गया है. अब इस गाने के चाहने वालों को इसके वीडियो वर्जन का बेसब्री से इंतजार रहेगा. फिलहाल ये गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement