भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के एक के बाद एक हिट गाने रिलीज हो रहे हैं. उनका नया भोजपुरी होली गीत रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस नए भोजपुरी होली गीत के बोल हैं 'रंग बरसे भींजे चुनर चोली रंग बरसे' (Rang Barse Bhinje Chunar Choli).
खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गया यह भोजपुरी गाना बॉलीवुड सॉन्ग 'रंग बरसे भींगे चुनर वाली' के तर्ज पर बनाया गया है. इसका म्यूजिक भी हिन्दी गाने से मिलता जुलता है. हालांकि इसकी लाइनें हिन्दी वाले 'रंग बरसे' गीत से अलग है. खास बात ये है कि यह पूरा गाना भोजपुरी में है लेकिन सुनते वक्त आपके दिमाग में हिन्दी गाने का संगीत भी याद रह जाता है.
इस गाने को श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है. वहीं, इसका संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को खेसारी लाल यादव और मौसम पर फिल्माया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने बेहतरीन डांस भी किया है. यही कारण है कि इस गाने के वीडियो को रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
सारेगामा हम भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह भोजपुरी होली गीत (Bhojpuri Holi Song) लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि खेसारी लाल यादव एक के बाद एक भोजपुरी होली लेकर आ रहे हैं और उनके गानों को दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है.
देखें वायरल हो रहा खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी होली गीत...