New Bhojpuri Song 2022: तपती गर्मी से राहत पाने के लिये आप क्या कर सकते हैं? एसी में आराम कर सकते हैं. आइसक्रीम खा सकते हैं. वॉटर पार्क या मॉल जा सकते हैं. है ना? पर इन सारे कामों के अलावा भी एक चीज है, जो आपको चिलचिलाती गर्मी में राहत दे सकती है. जानते हैं क्या? अरे बाबा खेसारी लाल यादव का ट्रेडिंग सॉन्ग और क्या.
गर्मी में सुकून देगा खेसारी का सॉन्ग
गर्मी के दिनों में अपने फैंस को ठंडक देने के लिये खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक नया गाना रिलीज किया है. गाने का नाम है 'बर्फ' (Baraf). लेटेस्ट सॉन्ग में खेसारी लाल को-एक्ट्रेस कोमल सिंह (Komal Singh) संग रोमांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में खेसारी लाल का एक अलग अंदाज देखने को मिला. वहीं कोमल सिंह ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी कहर ढाती दिख रही हैं.
लेटेस्ट सॉन्ग में खेसारी लाल और कोमल ने पति-पत्नी का रोल अदा किया है. खेसारी लाल यादव का भोजपुरी सॉन्ग 'बर्फ' सिर्फ नाम से ही ठंडक नहीं दे रहा है, बल्कि गाना सुन कर सच में कई लोगों के दिलों को ठंडक मिलने वाली है. रोमांटिक सॉन्ग में खेसारी लाल और कोमल सिंह ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से कई दिलों को पिघला दिया है.
Pawan Singh-Smrity Sinha का रोमांस वायरल, एक्टर बोले- 'कस के कोरा में धइले रह'
गाने में एक्टर्स ने रोमांटिक अंदाज तो दिखाया ही. इसके साथ ही अपने डांस मूव्स से हर किसी का मन खुश कर दिया. गाने का फिल्माकंन काफी बेहतरीन है, जिसकी तारीफ करना बनता है. गाने को खेसारी लाल संग नेहा राज ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स पवन पांडेय के हैं. वहीं म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा के काम की भी तारीफ करनी होगी, जो उन्होंने दोनों एक्टर्स से इतना अच्छा काम कराया. खेसारी लाल और कोमल सिंह स्टारर ये गाना Balaji Records के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे नहीं सुना है तो सुन लीजिये. गर्मी में कूल-कूल फीलिंग आयेगी.