scorecardresearch
 

यू-ट्यूब पर छाया खेसारी का ये गाना, वीडियो के दीवाने हुए लोग, मिले करोड़ों व्यूज

रिलीज होने के महज 18 दिनों में यू-ट्यूब पर खेसारी लाल यादव के 'बांट देबु परसादी में' भोजपुरी गाने को 11 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
Baant Debu Parsadi Mein Bhojpuri Song, Khesari lal yadav
Baant Debu Parsadi Mein Bhojpuri Song, Khesari lal yadav

करोड़ों लोगो के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के एक नए वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 02 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के गाने में उनके डांस ने धूम मचा रखी है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गाना 'बांट देबु परसादी में' के बारे में. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंजली भारती ने मिलकर गाया है.

Advertisement

इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है, शंकर सिंह ने म्यूजिक दिया है. आरडी राम देवन द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है. वीडियो में दिख रही दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यही कारण है कि यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया.

देखें: आजतक LIVE TV

रिलीज होने के महज 18 दिनों में यू-ट्यूब पर 'बांट देबु परसादी में' भोजपुरी गाने को 11 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें खेसारी ने चांदनी सिंह के साथ जबरदस्त डांस किया है. अपनी आवाज और अदाकारी से फिल्मों व गानों में जान फूंक देने वाले खेसारी लाल यादव के गानें इन दिनों काफी सर्च किए जा रहे हैं.

Advertisement

खेसारी का एक भोजपुरी वियोग गीत काफी लोकप्रिय हो चुका है. इस गाने के बोल हैं 'नवंबर में चल जईबू जान.' इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है. खेसारी के इस गाने को यू-ट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस गाने के स्टेज शो के वीडियो भी करोड़ों व्यूज पा चुके हैं. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी की जोड़ी को काफी सहारना मिली है. 

Advertisement
Advertisement