करोड़ों लोगो के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के एक नए वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 02 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के गाने में उनके डांस ने धूम मचा रखी है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गाना 'बांट देबु परसादी में' के बारे में. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंजली भारती ने मिलकर गाया है.
इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है, शंकर सिंह ने म्यूजिक दिया है. आरडी राम देवन द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है. वीडियो में दिख रही दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यही कारण है कि यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया.
रिलीज होने के महज 18 दिनों में यू-ट्यूब पर 'बांट देबु परसादी में' भोजपुरी गाने को 11 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें खेसारी ने चांदनी सिंह के साथ जबरदस्त डांस किया है. अपनी आवाज और अदाकारी से फिल्मों व गानों में जान फूंक देने वाले खेसारी लाल यादव के गानें इन दिनों काफी सर्च किए जा रहे हैं.
खेसारी का एक भोजपुरी वियोग गीत काफी लोकप्रिय हो चुका है. इस गाने के बोल हैं 'नवंबर में चल जईबू जान.' इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है. खेसारी के इस गाने को यू-ट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस गाने के स्टेज शो के वीडियो भी करोड़ों व्यूज पा चुके हैं. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी की जोड़ी को काफी सहारना मिली है.