खेसारी लाल यादव अपने गानों की वजह से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. वर्तमान में उनका एक नया गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. गाने का टाइटल है 'बिहार की तरह डूब जाएंगे'. इस भोजपुरी गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ये गाना आज ही रिलीज हुआ है और इसे यू-ट्यूब पर कुछ ही घंटों में 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और सोना सिंह (Sona Singh) ने मिलकर गाया है. गाने को अजीत हलचल ने लिखा है और संगीत आर्य शर्मा का है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) और डिंपल सिंह (Dimpal Singh) पर फिल्माया गया है. गाने में खेसारी और डिंपल की जोड़ी कमाल की लग रही है. दोनों ने जबरदस्त डांस भी किया है. भोजपुरी दर्शक दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.
खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव अपने प्यार को बिहार के बाढ़ से रिलेट करते दिख रहे हैं. यही कारण है कि गाने का टाइटल भी 'बिहार की तरह डूब जाएंगे' रखा गया है.