भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी उनके नए गाने में धमाल मचा रही है. खेसारी लाल यादव की नई भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' का एक नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने को एक दिन में 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल हैं, 'दिल में ढुका के बटाम'. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने को यादव राज ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने इसका संगीत दिया है.
इस गाने के वीडियो को काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों ने जबरदस्त डांस किया है. यही कारण है कि इस गाने को काफी देखा जा रहा है.
इस गाने की खास बात ये है कि इसकी लाइनों में भोजपुरी और हिन्दी भाषा मिक्स है. बता दें कि खेसारी लाल यादव अपनी आने वाली फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' को लेकर सोशल मीडिया समेत सभी मंचों पर काफी एक्टिव हैं.
वो इस फिल्म को पारिवारिक फिल्म और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन फिल्म बता चुके हैं. इस फिल्म की शूटिंग देश से बाहर हुई है. इस गाने में भी बेहतरीन लोकेशन का इस्तेमाल किया गया है.