Khesari lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव एक जाना माना नाम है. खेसारी लाल यादव अलग-अलग सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके लाखों चाहने वाले हैं. फैंस का बीच उन्हें लेकर इतना क्रेज है कि रिलीज होते ही उनके गाने छा जाते हैं. नए ही नहीं बल्कि उनके पुराने गानें भी आए दिन वायरल होते रहते हैं.
एक बार फिर उनका एक भोजपुरी गाना यूट्यूब (Youtube) पर तहलका मचा रहा है. उनके इस गाने का नाम है नईहर के याद ताजा भईल. गाने में खेसारी ने जबरदस्त डांस किया है. गाने को अप्रैल महीने में रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक इस गाने पर 96 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. खेसारी के साथ इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका ने भी गाया है.
बता दें कि सावन के इस पवित्र महीने के पहले सोमवार को ही खेसारी लाल यादव का गाना बलम रील बना लेना रिलीज किया था. गाने पर रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में 7 लाख व्यूज हो गए थे. उनके इस गाने को भी बाकी गानों की तरह खूब प्यार किया जा रहा है.