भोजपुरी को अपने गानों से पहचान देने वाले एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों में शुमार खेसारी यादव और काजल राघवानी हैं. बता दें कि इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. ये गाना भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का है. वायरल हुए इस वीडियो सॉन्ग को 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहे इस गाने के बोल हैं 'सजके सवर के जब आवेलू' (Saj Ke Sawar Ke). इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. वहीं, आजाद सिंह ने इसे लिखा है और मधुकर आनंद ने गाने का म्यूजिक दिया है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का धमाकेदार डांस दर्शकों को दिवाना बना रहा है. यही वजह है कि इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 127 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सिंगिंग और एक्टिंग में हिट माने जाने वाले खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और यही वजह है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही ट्रेंड करने लगते हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है. दोनों ने कई फिल्में एक साथ की हैं और वो फिल्में हिट भी रहीं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दोनों की फिल्में कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.
वहीं, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक अन्य गाना यू-ट्यूब ट्रेंड हो रहा है. ये गाना भोजपुरी फिल्म कुली नंबर-1' का है. इन गाने के बोल हैं 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल'. इस गाने में खेसारी लाल लाल यादव काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, काजल राघवानी ने इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो सॉन्ग को 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.