scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav ने पेरेंट्स को गिफ्ट की महंगी कार, कभी चने बेचकर चलाया था घर

महंगी कार में बैठे खेसारी लाल के माता-पिता के चेहरे पर एक सादगी झलक रही है. उन्हें देख कर कोई अंदाज तक नहीं लगा सकता है कि वो स्टार के पेरेंट्स हैं. शायद इसे ही उनका बड़प्पन कहा जा सकता है.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी लाल ने माता-पिता को किया खुश
  • सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

एक बार फिर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. इस बार वजह खास और अच्छी है. कभी लिट्टी-चोखा बेचकर अपना पेट भरने वाले खेसारी लाल ने अपने पेरेंट्स को महंगी कार गिफ्ट की है. खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर कार में बैठे उनके बाबूजी और मां की प्यारी सी फोटो भी शेयर की है. 

Advertisement

पेरेंट्स को दिया सरप्राइज 
हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर कामयाबी की ऊंचाईयों को छूएं. खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा में कामयाबी के झंडे गाड़ कर अपने पेरेंट्स का सालों पुराना सपना साकार किया है. खेसारी लाल के पिता ने अपनी ना जानें कितनी इच्छाएं मारकर उनका जीवन संवारा है. अब वक्त आ चुका है कि वो भी अपने पिता के लिये कुछ करें. 

Pawan Singh Divorce Case: दूसरी पत्नी संग पवन सिंह की सुलह होगी या तलाक? कोर्ट में पेश होंगे भोजपुरी स्टार

अपने पेरेंट्स को खुश करने के लिये भोजपुरी सुपरस्टार ने उन्हें तोहफे में स्कॉर्पियो दी है, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. खेसारी लाल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बाबु जी और माई ला आज स्कॉर्पिओ कसाइल ह…'. एक्टर-सिंगर की ये पोस्ट हर किसी का दिल छू रही है. तस्वीर में खेसारी लाल के पिता कार का स्टेयरिंग पकड़े दिख रहे हैं. बगल वाली सीट पर बैठी मां कैमरे पर पोज देती दिख रही हैं. 

Advertisement

Pawan Singh-Smrity Sinha का रोमांस वायरल, एक्टर बोले- 'कस के कोरा में धइले रह'

गरीबी में बिता बचपन
महंगी कार में बैठे खेसारी लाल के माता-पिता के चेहरे पर एक सादगी झलक रही है. उन्हें देख कर कोई अंदाज तक नहीं लगा सकता है कि वो स्टार के पेरेंट्स हैं. शायद इसे ही उनका बड़प्पन कहा जा सकता है. कहा जाता है कि खेसारी लाल का बचपन बेहद गरीबी में बीता है. उनके पापा चने बेचकर घर चलाया करते थे. वहीं बड़े होकर खेसारी लाल पैसा कमाने दिल्ली आये, यहां उन्होंने लिट्टी-चोखा तक बेचा. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी म्यूजिक में अपनी किस्मत अजमाई और आज वो किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. ये दुनिया जानती ही है. 

 

Advertisement
Advertisement