scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का सैड सॉन्ग रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, वीडियो पर 27 लाख व्यूज

Khesari Lal yadav New song: भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हो चुका है. उनके इस गाने में अब तक 27 लाख व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement
X
Khesari lal Yadav New Bhojpuri Song
Khesari lal Yadav New Bhojpuri Song

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के सुपरस्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बैक टू बैक कई गाने लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके गानों ने तहलका मचाया हुआ है. अब वह अपना नया गाना लेकर आए हैं. उनके इस गाने का नाम है 'डोली में न बईठहें' (Doli Me Na Baithe) जिसके दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस पर अब तक 27 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. खेसारी लाल का ये गाना 24 मई को रिलीज किया गया था. इसे आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें आपको खेसारी लाल के साथ खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस अनीषा पांडे (Anisha Pandey) नजर आएंगी.

दोनों की जोड़ी साथ में काफी अच्छी लग रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अनीषा का काफी नाम है. गाने को खेसारी लाल के साथ मिलकर गाया है अंतरा सिंह प्रियंका  (Antra Singh Priyanka) ने. अंतरा सिंह के गाने भी इन दिनों धूम मचा रहे हैं.

खेसारी लाल यादव के साथ ही उन्होंने कई गाने गाए हैं. इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को लिखा है अखिलेश कश्यप ने और इसका म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने.

 

Advertisement
Advertisement