scorecardresearch
 

Film Wrap: शादीशुदा खेसारी का हीरोइन संग अफेयर, प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर भड़कीं नयनतारा

सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में शाहरुख खान-सलमान खान की आइकॉनिक मूवी 'करण अर्जुन' के सिल्वर स्क्रीन पर लौटने की खबर ने फैंस का दिन बना दिया.भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी संग अफेयर को कंफर्म किया. नयनतारा ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की अटकलों पर रिएक्ट किया. जानें और क्या खास हुआ.

Advertisement
X
नयनतारा-खेसारी लाल यादव
नयनतारा-खेसारी लाल यादव

सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में शाहरुख खान-सलमान खान की आइकॉनिक मूवी 'करण अर्जुन' के सिल्वर स्क्रीन पर लौटने की खबर ने फैंस का दिन बना दिया.भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी संग अफेयर को कंफर्म किया. नयनतारा ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की अटकलों पर रिएक्ट किया. जानें और क्या खास हुआ.

Advertisement


'मैं जिंदा हूं', 69 साल की एक्ट्रेस की मौत की फैली झूठी खबर, लिखा- मेरी उम्र लंबी हो 

69 साल की नीना को लेकर किसी ने खबर उड़ाई कि उनका निधन हो गया है. जैसे ही फेक न्यूज ने तूल पकड़ा, एक्ट्रेस ने तुरंत रिएक्ट किया. नीना ने इंस्टा पर अपनी मौत की खबरों का खंडन किया. उन्होंने फैंस को बताया कि वो ऐसी गलत खबरों पर ध्यान न दें. नीना की तरफ से कंफर्मेशन सुनने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. 

'जला कर देख लो...', कराई प्लास्टिक सर्जरी, सुन कर भड़की एक्ट्रेस, 10 साल में इतना बदला लुक

शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नयनतारा पर अक्सर प्लास्टिक सर्जरी कराने के इल्जाम लगते रहे हैं. उन्होंने इस पर फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है, साथ ही इन दलीलों को खारिज करते हुए ऐसी बातें कहने वालों पर गुस्सा भी जाहिर किया है. नयनतारा ने कहा- मुझे अपनी आईब्रो बनाना बहुत पसंद है. मैं इसे परफेक्ट बनाने में समय लगाती हूं क्योंकि ये असली गेम चेंजर है. 

Advertisement


मौत की अफवाहों से परेशान हैं काजोल, बोलीं- मां को फोन पर कहते हैं 'बेटी मर गई आपकी'

कपिल ने काजोल से पूछा कि उन्होंने अपने बारे में कौन सी सबसे अजीब अफवाह सुनी है? इसपर काजोल ने कहा कि हर 5 से 10 साल में उनकी मौत की खबर सामने आ जाती है.काजोल ने आगे बताया कि एक दफा उनकी मां तनुजा को किसी ने कॉल करके बोला थ कि उनका प्लेन क्रैश हो गया है. अपनी मौत की फेक खबरों के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा- ऐसा बहुत बार हो चुका है. मेरे साथ ये सोशल मीडिया के आने से पहले भी हो चुका है.

पति मानकर शादीशुदा खेसारी के साथ रहीं काजल, 5 साल बाद टूटा रिश्ता, वजह है ये

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अफेयर के किस्से तो हर किसी ने सुने लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन्हें कन्फर्म कर दिया है. साथ ही ये भी बता दिया है कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, और इसकी वजह मीका की वोटी शो विनर आकांक्षा पुरी को बताया जा रहा है. इस पर काजल ने बात की और कहा- कोई नई आई हैं. मुझे पता चला है. क्योंकि मुझे फोन आ गया था तुरंत कि आप ये सब क्यों कर रही हैं. 

Advertisement

धमाका करने साथ आ रहे शाहरुख-सलमान, ऋतिक ने अनाउंस की 'करण अर्जुन' की री-रिलीज
 

अपने पिता राकेश रोशन की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक, 'करण अर्जुन' के दोबारा रिलीज होने की अनाउंसमेंट ऋतिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की. फिल्म के नए, एक मिनट लंबे टीजर के साथ ऋतिक ने पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'जब 'करण अर्जुन' पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आए, उसके बाद सिनेमा कभी पहले जैसा नहीं रहा. करण अर्जुन का पुनर्जन्म फिर से दुनिया भर के थिएटर्स में जीने का समय आ गया है, 22 नवंबर 2024 से.' 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement