scorecardresearch
 

नई एक्ट्रेस को इंप्रेस करते दिखे Khesari Lal Yadav, 'जात बिरादर' गाने पर मटकाई कमर

New Bhojpuri Song 2022: हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपने पेरेंट्स को कार गिफ्ट की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. तस्वीर में खेसारी लाल के पेरेंट्स ने हर किसी का दिल जीत लिया.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, प्रियांसु सिंह
खेसारी लाल यादव, प्रियांसु सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यू भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • क्यों रूठी एक्ट्रेस को मनाने में लगे खेसारी लाल?

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फैंस के लिये नया गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी खेसारी लाल का म्यूजिक वीडियो काफी जबरदस्त है. म्यूजिक वीडियो में वो एक नई एक्ट्रेस संग डांस और रोमांस करते दिख रहे हैं. अब जब गाने पर इतनी सारी बातें हो गई हैं, तो एक बार इस पर थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं. 

Advertisement

खेसारी लाल का नया म्यूजिक वीडियो 
जात बिरादर (Jaat Biradar Song) यही है खेसारी लाल के नये म्यूजिक वीडियो का नाम, जिसमें वो भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियांसु सिंह (Priyansu Singh) के साथ नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में एंटरटेनमेंट के नाम पर हर वो चीज है, जो दर्शकों को उससे जोड़े रखती है. गाने में खेसारी लाल अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मनाते दिख रहे हैं. इसके बाद वो उसके साथ डांस करते भी नजर आये. 

टीवी के बाद ओटीटी पर 'धप्पा' बोलेंगी Monalisa, शेयर किया नया लुक

गाने में खेसारी लाल और उनकी एक्ट्रेस का मस्तीभरा अंदाज हर किसी को खूब भा रहा है. जात बिरादर म्यूजिक वीडियो को Zee Music भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया है. कमेंट सेक्शन में हर कोई खेसारी लाल के गाने और उनके अंदाज की तारीफ करता दिख रहा है. एक्ट्रेस कोई भी खेसारी लाल हर किसी के साथ रंग जमा लेते हैं. गाने के सिंगर खेसारी लाल यादव हैं. वहीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है, जबकि लिरिक्स अखिलेश बाबा ने लिखे हैं. 

Advertisement

Sapna Choudhary की नजर में हर पल किसका चेहरा? बोलीं- क्या करूं, बस में नहीं अब दिल ये मेरा

पेरेंट्स को गिफ्ट की कार 
हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपने पेरेंट्स को कार गिफ्ट की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. तस्वीर में खेसारी लाल के पेरेंट्स ने हर किसी का दिल जीत लिया. खेसारी लाल का यूं अपने माता-पिता को सरप्राइज करना उनके फैंस को काफी पसंद आया है. खेसारी लाल के पिता कभी चने बेचकर घर चलाया करते थे. वहीं अब वो वक्त भी आ गया. जब उनके स्टार बेटे ने गिफ्ट में महंगी कार दी. 

 

Advertisement
Advertisement