scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: खेसारी लाल और काजल राघवानी का बेड पर रोमांस, वीडियो ने मचाया तहलका

Kajal Raghwani and Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: काजल और खेसारी के इस गाने का नाम 'आहो एह ओरिया' है. इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • डेढ़ करोड़ से अधिक मिल चुके हैं व्यूज

Bhojpuri Latest Songs: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गानों को लाखों-करोड़ों व्यूज मिलते हैं. इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो काफी हिट हैं और बड़ी संख्या में उनके फैन्स हैं. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट सॉन्ग्स (Bhojpuri Hit Songs) दिए हैं. उनके साथ एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी काफी पॉपुलर है.

Advertisement

खेसारी और काजल का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर तहलका (Youtube Viral Songs) मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Romance) बेड पर रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.

काजल और खेसारी के इस गाने का नाम 'आहो एह ओरिया' है. यह सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग साल 2018 में रिलीज किया गया था. इसे अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. एंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर इसे पोस्ट किया गया है. फिल्म का नाम 'नागदेव' है और इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं और डायरेक्टर देव पांडे हैं.

गाने में खेसारी और काजल दोनों जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. गाने को 62 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अब तक 4 हजार से ज्यादा यूजर्स कॉमेंट्स कर चुके हैं. प्रिंस वर्मा नामक यूजर ने लिखा है, ''फैनटास्टिक सॉन्ग.'' एक और शख्स ने कहा कि लवली सॉन्ग एंड डांस. बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता काफी अधिक है. दोनों ने कई वीडियोज में साथ काम किया है. 

Advertisement

खेसारी और काजल का एक और भोजपुरी वीडियो है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. इसमें दोनों ने 'जबले जगल बानी' नामक गाने पर डांस किया है. यह 'संघर्ष' फिल्म का गाना है, जो काफी सुपरहिट है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जिसके 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement