Bhojpuri Sad Song 2022: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जो हमेशा ही अपना काम पूरी शिद्दत से करते हैं. एक्टर की पर्सनल लाइफ में चाहें कितनी ही उथल-पुथल क्यों ना चले, लेकिन उन्होंने उसका असर कभी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ने नहीं दिया. इसलिये पर्सनल किस्सों में उलझने के बावजूद खेसारी लाल के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं.
खेसारी लाल का न्यू सॉन्ग रिलीज
खेसारी लाल अपने हर म्यूजिक वीडियो में कुछ अलग करते नजर आते हैं. हाल ही में उनका सॉन्ग मडवा में यरवा (Madwa Me Yarwa) रिलीज किया गया है. भोजपुरी एक्टर का ये सॉन्ग उनके बाकी सॉन्ग्स से काफी अलग है. ये एक सैड सॉन्ग है, जिसमें खेसारी लाल प्यार में धोखा मिलने के बाद दर्द में तड़पते हुए दिख रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल संग मेघाश्री (Meghashree) नजर आ रही हैं.
वीडियो में खेसारी लाल यादव, मेघा श्री पर दिल हार बैठते हैं. वो हर हाल में मेघाश्री का प्यार पाने चाहते हैं. पर इश्क में हमेशा वैसा नहीं होता है, जैसा कि हम सोचते हैं. अंत में खेसारी लाल को उनका प्यार नहीं मिल पाता. मेघाश्री खेसारी को धोखा देकर किसी और के साथ सात फेरे ले लेती हैं. अजीब बात ये है कि टूट दिल के साथ खेसारी लाल अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचते हैं और अपनी आंखों के सामने उसे किसी और का होते हुए देखते हैं.
इस दौरान खेसारी लाल को गर्लफ्रेंड संग बिताये सारे मीठे लम्हे भी याद आते हैं. प्यार में धोखा मिलने के बाद खेसारी लाल का हाल देख कर फैंस को थोड़ा दुख होगा. ये सॉन्ग इतना दर्दभरा है कि आपकी आंखों में आंसू तक दे जा सकता है. खेसारी लाल और मेघाश्री स्टारर ये सॉन्ग Bajana Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे म्यूजिक लवर्स का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है.