भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवादा में खेसारी लाल के एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. कहा जा रहा है कि खेसारी लाल के प्रोग्राम में शामिल होने के लिये कोडरमा और गया से भारी तादाद में लोग पहुंचे थे. देर रात खेसारी लाल ने इवेंट में शिरकत की. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और हड़कंप मच गया.
खेसारी लाल के प्रोग्रोम में बवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, खेसारी लाल का ये इवेंट नवादा जिले के तिलैया गांव के मैदान में रखा गया था. इवेंट का आयोजन छठ पूजा के शुभ मौके पर हुआ था. पर किसी ने नहीं सोचा था कि त्योहार के दिन खेसारी लाल के कार्यक्रम में इतनी भगदड़ मच जायेगी. बताया जा रहा है कि नृत्य-संगीत का ये कार्यक्रम सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से कराया गया था.
A large number of people climbed into the 165-feet high tower to watch Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav and Akshara Singh concert in Latehar district. pic.twitter.com/yO7WX85Ia6
— Shyamsundar Pal (@ShyamasundarPal) October 27, 2022
लोगों को जैसे ही पता चला कि गांव में खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम रखा गया है. उन्हें देखने-सुनने के लिये भीड़ इक्ठ्ठा हो गई. आलम ये था कि लोग खेसारी लाल को सुनने-देखने के लिये टॉवर पर चढ़ गये थे. खेसारी लाल यादव के इवेंट का मजमेंट काफी बुरा रहा. कार्यक्रम में इतने ज्यादा लोग थे कि टॉवर के बाद कई लोग पेड़ पर भी चढ़े दिखे. यहां तक बेकाबू को भीड़ को राज्य की पुलिस भी काबू में नहीं कर पा रही थी.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का इवेंट मंगलवार रात 12 बजे के करीब शुरू हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, खेसारी लाल के पहुंचने के बाद कुछ देर तक प्रोग्राम चला. इसके बाद हर ओर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों को नियंत्रित करने के लिये मौके पर वहां पुलिस भी पहुंची. पर कोई पुलिस की बात सुनने को राजी नहीं था. इसलिये पुलिस को अंत में लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
नवादा के अलावा पटना में भी खेसारी लाल के लिये लोगों को यही क्रेज देखने को मिला. बताया जा रहा है कि पटना में तबला सॉन्ग के प्रमोशन के दौरान खेसारी लाल का एक फैन बेहोश हो गया था. हांलाकि, उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी हालत ठीक है.