scorecardresearch
 

खेसारी लाल यादव को देखने के लिये टावर पर चढ़े लोग, हुआ बवाल, करना पड़ा लाठीचार्ज

खेसारी लाल का ये इवेंट नवादा जिले के तिलैया गांव के मैदान में रखा गया था. इवेंट का आयोजन छठ पूजा के शुभ मौके पर हुआ था. पर किसी ने नहीं सोचा था कि त्योहार के दिन खेसारी लाल के कार्यक्रम में इतनी भगदड़ मच जायेगी. खेसारी लाल के लिये भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवादा में खेसारी लाल के एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. कहा जा रहा है कि खेसारी लाल के प्रोग्राम में शामिल होने के लिये कोडरमा और गया से भारी तादाद में लोग पहुंचे थे. देर रात खेसारी लाल ने इवेंट में शिरकत की. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और हड़कंप मच गया. 

Advertisement

खेसारी लाल के प्रोग्रोम में बवाल 
रिपोर्ट के मुताबिक, खेसारी लाल का ये इवेंट नवादा जिले के तिलैया गांव के मैदान में रखा गया था. इवेंट का आयोजन छठ पूजा के शुभ मौके पर हुआ था. पर किसी ने नहीं सोचा था कि त्योहार के दिन खेसारी लाल के कार्यक्रम में इतनी भगदड़ मच जायेगी. बताया जा रहा है कि नृत्‍य-संगीत का ये कार्यक्रम सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से कराया गया था. 

लोगों को जैसे ही पता चला कि गांव में खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम रखा गया है. उन्हें देखने-सुनने के लिये भीड़ इक्ठ्ठा हो गई. आलम ये था कि लोग खेसारी लाल को सुनने-देखने के लिये टॉवर पर चढ़ गये थे. खेसारी लाल यादव के इवेंट का मजमेंट काफी बुरा रहा. कार्यक्रम में इतने ज्यादा लोग थे कि टॉवर के बाद कई लोग पेड़ पर भी चढ़े दिखे. यहां तक बेकाबू को भीड़ को राज्य की पुलिस भी काबू में नहीं कर पा रही थी. 

Advertisement

पुलिस ने किया लाठीचार्ज 
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का इवेंट मंगलवार रात 12 बजे के करीब शुरू हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, खेसारी लाल के पहुंचने के बाद कुछ देर तक प्रोग्राम चला. इसके बाद हर ओर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों को नियंत्रित करने के लिये मौके पर वहां पुलिस भी पहुंची. पर कोई पुलिस की बात सुनने को राजी नहीं था. इसलिये पुलिस को अंत में लाठीचार्ज भी करना पड़ा. 

नवादा के अलावा पटना में भी खेसारी लाल के लिये लोगों को यही क्रेज देखने को मिला. बताया जा रहा है कि पटना में तबला सॉन्ग के प्रमोशन के दौरान खेसारी लाल का एक फैन बेहोश हो गया था. हांलाकि, उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी हालत ठीक है. 

 

Advertisement
Advertisement