भोजपुरी फिल्मों में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले खेसारी लाल यादव का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो वह आते ही धमाल मचाने लगता है. हाल ही में उनका एक गाना रिलीज हुआ था 'कोलगेट'. इस गाने पर महज कुछ ही दिनों में 10 या 20 लाख नहीं बल्कि, एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आए हैं. गाने पर अब तक 11,597,268 व्यूज हैं.
खेसारी लाल के साथ इस गाने में अपनी आवाज दी है सिंगर कनिष्का नेगी ने. गाना जाहिद अख्तर द्वारा लिखा गया है और गाने का जबरदस्त म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. गाने में खेसारी और कनिष्का की जोड़ी खूब अच्छी लग रही है.
खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनके गाने पर महज कुछ ही दिनों में एक करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गौरतलब है कि खेसारी लाल स्टेज शो भी करते हैं लेकिन, कोरोना के कारण वह स्टेज शो कर नहीं पा रहे हैं.
बता दें कि खेसारी लाल हाल टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे. हालांकि, वह घर में कुछ ही दिन टिक पाए थे और जल्द ही शो से बाहर हो गए थे. लेकिन जितने दिन भी उन्होंने वहां गुजारे उतने दिन उन्होंने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया.