scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का गाना 'कोलगेट' मचा रहा धमाल, व्यूज एक करोड़ पार

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कुछ दिन पहले रिलीज हुआ गाना 'कोलगेट' इन दिनों धमाल मचा रहा है. इस गाने पर अब तक एक करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav and kanishka negi song: भोज
Khesari Lal Yadav and kanishka negi song: भोज

भोजपुरी फिल्मों में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले खेसारी लाल यादव का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो वह आते ही धमाल मचाने लगता है. हाल ही में उनका एक गाना रिलीज हुआ था 'कोलगेट'. इस गाने पर महज कुछ ही दिनों में 10 या 20 लाख नहीं बल्कि, एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आए हैं. गाने पर अब तक 11,597,268 व्यूज हैं. 

Advertisement

खेसारी लाल के साथ इस गाने में अपनी आवाज दी है सिंगर कनिष्का नेगी ने. गाना जाहिद अख्तर द्वारा लिखा गया है और गाने का जबरदस्त म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. गाने में खेसारी और कनिष्का की जोड़ी खूब अच्छी लग रही है. 

खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनके गाने पर महज कुछ ही दिनों में एक करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गौरतलब है कि खेसारी लाल स्टेज शो भी करते हैं लेकिन, कोरोना के कारण वह स्टेज शो कर नहीं पा रहे हैं. 

बता दें कि खेसारी लाल हाल टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे. हालांकि, वह घर में कुछ ही दिन टिक पाए थे और जल्द ही शो से बाहर हो गए थे. लेकिन जितने दिन भी उन्होंने वहां गुजारे उतने दिन उन्होंने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement