होली आने में अभी करीब दो महीने बाकी हैं और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर स्टार सिंगर खेसारी लाल यादव का इस साल का पहला भोजपुरी होली सॉन्ग रिलीज हो गया है. खेसारी का ये नया होली गाना रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर छा गया है. इस गाने के बोल हैं 'देवर चोली रंगे'.
इस भोजपुरी होली गाने को महज 24 घंटे के अंदर 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है और गीत लिखा है मनीष माही ने. इस गाने का म्यूजिक दीपक ठाकुर और गौरव रोशन ने दिया है.
साल 2021 में रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के इस पहले भोजपुरी होली सॉन्ग को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. यही कारण है कि रिलीज के एक दिन में ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि इस गाने का अभी सिर्फ ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है और जल्द ही इसके वीडियो के रिलीज किए जाने की भी उम्मीद है. इस गाने के एंगल म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है और देखते ही देखते यह गाना वायरल हो गया है.
देखें वायरल हो रहा खेसारी लाल यादव का नया होली गाना...