भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के नए गाने में पाखी हेगड़े के साथ उनकी जोड़ी कमाल कर रही है. जबरदस्त डांस और बेहतर म्यूजिक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने का टाइटल है, 'जवानी तोहर जर्दा के पान भईल' (Jawani Tohar Zarda Ke Paan).
इस भोजपुरी गाने को एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) पर फिल्माया गया है जिसमें दोनों ने बेहतरीन डांस किया है. इस गाने में फिल्माई गई दोनों की केमिस्ट्री को भोजपुरी दर्शक काफी चाव से देख रहे हैं. यही कारण है कि इस गाने को देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए हैं.
यू-ट्यूब पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले भोजपुरी गानों में यह गाना भी शुमार है. इस गाने के वीडियो को महज 5 दिनों में करीब 48 लाख व्यूज मिले हैं और ये संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इसे लिखा है आशुतोष तिवारी ने और आशीष सत्यार्थी ने इसका संगीत दिया है. पीआरए फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को काफी प्यार मिल रहा है.
देखें खेसारी लाल यादव के नए गाने का वीडियो...