भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के नए गाने ने रिलीज के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. गाने का टाइटल है 'नाच के मलकिनी'. इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में 1 मिलियन व्यूज मिल गए थे. वहीं, 24 घंटे में गाने का वीडियो 3 मिलियन व्यूज के पार जा चुका था. दो दिनों में यह गाना 55 लाख से ज्यादा व्यूज पा चुका है.
खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना नाच के मलकिनी सारेगामा हम भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. यह गाने का शूट काफी महंगा बताया जा रहा है. गाने का वीडियो देखकर इसकी क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. रिलीज के साथ ही यह वीडियो तहलका मचा रहा है.
गाने की शुरुआत जबरदस्त तरीके से होती है. गाना खेसारी की आवाज में एक डायलॉग के साथ शुरू होता है. गाना एक पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव, एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया है.
इससे पहले भी पाखी हेगड़े और खेसारी साथ नजर आ चुके हैं. इस गाने के वीडियो में भी लोग इन दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.