भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार एक्टर और भोजपुरी गानो में अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. रिलीज होने के एक दिन के अंदर उसे 24 लाख लोग देख चुके हैं.
इस गाने में खेसारी लाल यादव हरे-रामा, हरे-कृष्णा गाते भी नजर आ रहे हैं. इस भोजपुरी गाने का नाम 'वैक्सीन नया साल के' है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. गाने को डिंपल यादव और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गाय है.
गाने को आजाद सिंह और श्याम देहाती ने मिलकर लिखा है. वहीं, साजन मिश्रा ने इसका संगीत दिया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपने यू-ट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया है. 29 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने को 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है.
साल के अंत में खेसारी लाल यादव ने इस हिट गाने के साथ अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. संतोष राणा द्वारा डायरेक्ट किए गए इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव ने शानदार डांस भी किया है.
देखें वायरल हो रहे इस गाने का वीडियो...