भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' के गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. इस फिल्म के कई गाने यू-ट्यूब पर करोड़ों बार देखे जा चुके हैं. इस भोजपुरी फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और एक्ट्रेस मधु शर्मा हैं. तीनों की जोड़ी इस फिल्म में भी धमाल मचा रही है.
इस फिल्म का भोजपुरी गाना 'रात भर रहतs, खईतs पियतs सुततs भोरे चल जइतs' अन्य सभी गानों की तरह काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस मधु शर्मा और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की कैमेस्ट्री काफी बेहतरीन दिख रही है, जिसके भोजपुरी दर्शक दीवाने हो चुके हैं.
इस गाने में खेसारी और मधु शर्मा (Actress Madhu Sharma) ने जबदस्त डांस भी किया है. इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह (Bhojpuri Singer Priyanka Singh) ने मिलकर गाया है. खेसारी (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका की आवाज के अलावा इस गाने की खास बात इसके शूट लोकेशंस हैं, जो अन्य ज्यादातर भोजपुरी गानों में देखने को नहीं मिलते हैं.
इस गाने की शूटिंग भारत नहीं बल्कि लंदन में हुई है जो इसे खास और अलग बनाता है. इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने इसका संगीत दिया है. इस गाने को करीब 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वायरल हो रहे खेसारी लाल यादव के गाने का ये वीडियो...