scorecardresearch
 

खेसारी लाल यादव के नए गाने 'सरकार चलइले बा' की धूम, रिलीज के साथ हुआ वायरल

इस गाने में चांदनी सिंह और खेसारी की जोड़ी धमाल मचा रही है. महज दो हफ्तों में इसे लाखों लोग देख चुके हैं. यू-ट्यूब पर यह गाना 87 लाख व्यूज बटोर चुका है. 

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav, Sarkar Chalaile Ba Bhojpuri Song
Khesari Lal Yadav, Sarkar Chalaile Ba Bhojpuri Song

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का एक वीडियो इन दिनों यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव की जबरदस्त आवाज लोगों को खूब पसंद आ रही है. गाने के बोल हैं, 'सरकार चलइले बा...' खेसारी लाल यादव का यह नया गाना कोरोना काल में मोबाइल द्वारा कॉल करने वाले कॉलर ट्यून पर आधारित है. 

Advertisement

इस गाने में चांदनी सिंह और खेसारी की जोड़ी धमाल मचा रही है. खेसारी लाल यादव के ये भोजपुरी गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. यही कारण है कि महज दो हफ्तों में इसे लाखों लोग देख चुके हैं. यू-ट्यूब पर यह गाना 87 लाख व्यूज बटोर चुका है. 

चांदनी सिंह और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया यह भोजपुरी गाना पूरी तरह एक संवाद पर आधारित है जिसमें एक महिला कॉलर ट्यून से परेशान है. इस गाने को खेसारी और अंजली भारती ने गाया है.

पवन पांडे ने इसे लिखा है और शंकर सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है. खेसारी लाल यादव के गाने रिलीज के साथ ही छा जाते हैं. खेसारी के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है, यही कारण है कि उनके गाने देखते ही देखते हिट हो जाते हैं.

Advertisement

देखें वायरल हो रहे गाने का वीडियो...

 

Advertisement
Advertisement