scorecardresearch
 

छठ महापर्व के लिए खेसारी लाल के लगातार दो धमाके, गाने के वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे खेसारी लाल यादव के इस गाने में छठ महापर्व के मशहूर गीत 'कांच ही बास के बहंगिया' के भी कुछ शब्द हैं, जो गाने के नए अंदाज को छठ के पारंपरिक गीत से जोड़ते हैं. यही कारण है कि लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav Chhath Geet
Khesari Lal Yadav Chhath Geet

महापर्व छठ पूजा में गिनती के दिन बच गए हैं. इधर, यू-ट्यूब पर छठ पूजा के नए भोजपुरी गीत रिलीज होने लगे हैं. इसी कड़ी में मशहूर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के दो नए गाने धमाल मचा रहे हैं.

Advertisement

देसी अंदाज में गाए गए खेसारी के छठ गीत को काफी पसंद किया जा रहा है. छठ गीत के बोल हैं 'छठ घाटे चली...' इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है.

इस गाने को खेसारी के लिए कई हिट गाने लिख चुके अखिलेश कश्यप ने लिखा है. वहीं, श्याम सुंदर ने इसमें संगीत दिया है. इस गाने में छठ महापर्व के मशहूर गीत 'कांच ही बास के बहंगिया' के भी कुछ शब्द हैं, जो गाने के नए अंदाज को छठ के पारंपरिक गीत से जोड़ते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इस गाने को यू-ट्यूब पर रिलीज होने के महज दो दिन के अंदर 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 6 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. 

Advertisement

देखें वायरल हो रहा खेसारी का नया छठ गीत.....

इसके अलावा खेसारी लाल यादव का ही दूसरा नया छठ गीत भी 2 नवंबर 2020 को रिलीज हो गया है. इस गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल द्वारा गाए गए इस गीत को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और रमेश कुमार ने इसका संगीत दिया है.

देखें 2 नवंबर को रिलीज हुआ छठ गीत.....

Advertisement
Advertisement