लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया है. खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक स्टेज शो के दौरान परफॉर्म करते दिख रहे हैं. उनके डांस पर पब्लिक काफी एंजॉय करती दिख रही है.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में कोलकाता लिखा है यानी उनका यह वीडियो कोलकाता के किसी कार्यक्रम का है. इस वीडियो में लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले दिख रहे हैं जो उनके गाने पर झूमते दिख रहे हैं.
खेसारी लाल यादव अपने भोजपुरी गाने 'रेलगड़िया चलाइद बलमुआ' पर डांस करते दिख रहे हैं. डांस के दौरान वो बताते हैं कि बिहार में पहले के समय में लड़के ही डांस किया करते थे. वो कहते हैं कि मैं लड़कियों की अदाओं की एक्टिंग बेहतर तरीके से कर लेता हूं.
इसके बाद वो चुनरी ओढ़कर अपने ही गाने पर धमाकेदार देसी अंदाज में डांस करते हैं. उन्होंने साढ़े चार मिनट का वीडियो पोस्ट किया है. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब दो लाख व्यूज मिले हैं और करीब 1400 लोगों ने इस पर कमेंट किया है.