scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav New Song: सोशल मीडिया पर छाया खेसारी लाल यादव का 'बंदूक', फिदा हुए फैंस

Khesari Lal Yadav New Song Bandook: इस भोजपुरी गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि गाने को रिलीज हुए अभी 10 घंटे भी नहीं हुए हैं और यह 10 लाख व्यूज को पार कर चुका है.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav New Song Bandook
Khesari Lal Yadav New Song Bandook

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता खेसारी लाल यादव का 'बंदूक' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह उनका नया भोजपुरी गाना है जिसका टाइटल बंदूक रखा गया है. इस भोजपुरी गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि गाने को रिलीज हुए अभी 10 घंटे भी नहीं हुए हैं और यह 10 लाख व्यूज को पार कर चुका है.

Advertisement

भोजपुरी गाना 'बंदूक' के वीडियो में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव फंकी लुक में नजर आ रहे हैं. गाने का वीडियो खेसारी और दीपाली चौहान पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है.

वीडियो में खेसारी लाल यादव और दीपाली की कैमेस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है. यू-ट्यूब पर ये गाना धमाल कर रहा है. साथ ही यह गाना खेसारी लाल यादव के अन्य गानों से भी थोड़ा अलग है जिसमें बाइक, कार और बेहतर लोकेशन का इस्तेमाल किया गया है.

खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी ने मिलकर इस भोजपुरी गाने को गाया है. गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और अजय वर्मा ने इसका संगीत दिया है. गाने को नुपूर ऑडियो नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement