भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी गाना 'मन चंगा तS कठौती में गंगा' का वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. जो फैंस के दिलों में धमाल मचा रहा है. इसमें गायक खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) का अलग ही अंदाज दिखाया गया है.
गाने को खेसारी ने और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और संगीत लार्ड जी ने दिया है. 'मन चंगा तS कठौती में गंगा' गाने में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की जुगलबंदी अच्छी नजर आ रही है.
'मन चंगा तS कठौती में गंगा' गाना वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 18 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था. खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के फैंस ने इस गाने को भी प्यार दिया है इस गाने की रीच लगातार बढ़ती जा रही है.
रिलीज होने के बाद सिर्फ 4 दिनों में यू-ट्यूब पर 'मन चंगा तS कठौती में गंगा' भोजपुरी गाने को 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें खेसारी ने प्रियंका सिंह के साथ जबरदस्त डांस किया है. अपनी आवाज से जान फूंक देने वाले खेसारी लाल यादव के गाने इन दिनों काफी सर्च किए जा रहे हैं.