भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर छा गया है. यह गाना टॉप ट्रेंड में 6 नंबर पर बना हुआ है. गाने का वीडियो भी काफी दिलचस्प और खेसारी लाल यादव के पुराने सभी गानों से अलग है. इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है कि खेसारी ने पूरा गाना हिंदी में गाया है.
इस गाने को सोनी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है. गाने के वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया अंदाज देखा जा सकता है. इस गाने में खेसारी ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. इस गाने के बोल हैं 'लड़की पटाना काम नहीं बच्चों का...'
खेसारी लाल यादव का यह हिन्दी गाना यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. रिलीज होने के महज एक दिन के भीतर इस गाने को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी के फैन्स की संख्या करोड़ों में है, एक कारण यह भी है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही छा जाते हैं. उनका यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में स्थान बनाए हुए है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है, लिरिक्स लिखे हैं जाहिद अख्तर ने और म्यूजिक दिया है विनय विनायक ने. गाने का सेट काफी बेहतर लग रहा है. ऐसा सेट भोजपुरी के एल्बम में कम ही देखने को मिलता है.
देखें यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहे खेसारी के गाने का वीडियो...
हालांकि हाल के दिनों में कई सुपरस्टार्स ने ऐसे बेहतर सेट का इस्तेमाल किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और रितेश पांडे के हाल में रिलीज हुए गानों की शूटिंग भारत से बाहर हुई है. इन गानों को काफी पसंद भी किया गया है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह ट्रेंड बेहतर साबित हो सकता है.