scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: खेसारी लाल के फैंस के लिए गुड न्यूज! देखें बादशाह के 'पानी-पानी' सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन

Pani Pani Song Bhojpuri Version: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने 'पानी-पानी' गाने के भोजपुरी वर्जन का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है. टीजर में वे अक्षरा सिंह के साथ रोमांस करने नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
X
Badshah Pani pani Bhojpuri version:
Badshah Pani pani Bhojpuri version:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीजर को अबतक मिले साढ़े 11 लाख से ज्यादा व्यूज
  • बादशाह के 'पानी-पानी' गाने का भोजपुरी वर्जन जल्द

Badshah Pani Pani Bhojpuri Version: भोजपुरी सिनेमा के स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हर नया गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है. खेसारी के फैंस को उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में उनके  फैंस के लिए गुड न्यूज है. खेसारी अपने फैन्स के लिए बॉलीवुड रैपर बादशाह के सुपरहिट 'पानी-पानी' गाने का भोजपुरी वर्जन लेकर आने वाले हैं. 

Advertisement

खेसारी ने सोमवार को इसका गाने का टीजर (Pani Pani Teaser) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर शेयर करते हुए खेसारी ने कैप्शन लिखा, "आप सभी का इंतजार यही खत्म होता है ... पानी-पानी अब भोजपुरी में! टीज़र आउट! आप सभी को प्यार." खेसारी के इस पोस्ट को 2 लाख 30 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, यूट्यूब पर इस टीजर को साढ़े 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

गाना के टीजर को 'सरेगामा हम भोजपुरी' के यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. सरेगामा हम भोजपुरी के करीब 04 .9  मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और रिनी चंद्रा ने गाया है और बादशाह ने रैप किया है. गाने के वीडियो में खेसारी के साथ अक्षरा सिंह रोमांस करने नज़र आएंगी. टीजर में बादशाह भी दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

इस गाने का म्यूजिक शुभाम राज ने दिया है. वहीं, इसके लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे हैं. इसे कोरियोग्राफ स्वरूप राज मेडारा कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस निशांत सिंह ने किया है. यह पहली बार नहीं है जब खेसारी बॉलीवुड के किसी बड़े कलाकार के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वे सोनू निगम के साथ 'चला धनि हाली हाली' नाम के गाने में काम कर चुके हैं. 

बता दें, खेसारी लाल यादव के हालही में पुदीना ऐ हसीना, मोहब्बत अब बेचाता, हमरो उमर लग जाये, मइया के आरती,  गलते चलते बा, नजरिया न लगे, मीठी मीठी बाथे कमरिया 2, करंट, बारिश बन जाना, लुटे गए सांग रिलीज हुई हैं. 

Advertisement
Advertisement