Khesari Lal Yadav Pankaj Singh Controversy: भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का विवादों से पुराना नाता है. अकसर यहां गाने की चोरी और म्यूजिक की चोरी का मामला सुर्खियों में रहता है. अब भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नया विवाद शुरू हो गया है. यह विवाद एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव और सिंगर पंकज सिंह के बीच का है.
पंकज सिंह ने एक भोजपुरी गाना बनाया जिसे लेकर खेसारी लाल यादव के चाहने वाले गुस्से में आ गए. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. दरअसल, पंकज सिंह ने एक भोजपुरी गाना बनाया जिसमें खेसारी लालल यादव की बेटी का जिक्र किया गया था.
इसके बाद खेसारी लाल यादव के ज्यादातर गानों को लिखने वाले राइटर अखिलेश कश्यप ने पंकज सिंह के साथ फेसबुक लाइव किया. इस लाइव में पंकज सिंह को थप्पड़ मारे गए. इस लाइव के दौरान खेसारी लाल यादव के मैनेजर विवेक सिंह भी जुड़े हुए थे.
पंकज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बक्सर से उठाया गया और एक होटल में लेजाकर उनके साथ मारपीट की गई. उन्हें लाइव वीडियो में भी मारा गया. पंकज सिंह ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है. पंकज सिंह ने अपने गाने पर माफी मांगते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव ने पहले गाना बनाया जिसके बोल हैं... 'चाची के बाची सपनवा में आती है'.... क्यां उन्हें अधिकार है कि वो महिलाओं के बारे में ऐसा बनाएं?
देखें लाइव वीडियो में पंकज सिंह को मारा थप्पड़...