scorecardresearch
 

Khesari Lal Yadav and Pawan singh Dance: खेसारी के गाने पर पवन सिंह और काजल राघवानी ने जमकर की मस्ती, वीडियो वायरल

Pawan singh and Khesari Dance on Othwa Se Madhu Chuwe: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाए हुए है.

Advertisement
X
Pawan singh and Khesari Lal Yadav Dance Together
Pawan singh and Khesari Lal Yadav Dance Together

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाए हुए है. इस वीडियो में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर सभी बड़े चेहरे डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल है.

Advertisement

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का किसी भी मंच पर एक साथ आना बड़ी बात मानी जाती है. हालांकि, ऐसे कई मौके रहे हैं जब दोनों सितारे एक साथ परफॉर्म करते दिखे हैं. लेकिन वायरल हो रहा ये वीडियो किसी शो का नहीं बल्कि किसी पार्टी का प्रतीत होता है. 

इस वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भोजपुरी फिल्मों की दो सुपरहिट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और सहर अफशा (sahar afsha) नजर आ रही हैं. सभी सितारे मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.

वीडियो में खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ओठवा से मधु चुए (Othwa Se Madhu Chuwe Song) चल रहा है. यह गाना खेसारी लाल यादव की हिट फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना-3' (Mehandi Laga Ke Rakhna-3) का है, जिसे अजीत हलचल ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने इसका संगीत दिया है.

Advertisement

वीडियो में पहले पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और सहर अफशा एक साथ डांस करते दिखते हैं, जिसके बाद पवन सिंह काजल राघवानी को भी डांस के लिए खींच लेते हैं. फिर तीनों मिलकर एक साथ डांस करते हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

देखें वायरल हो रहा भोजपुरी वीडियो...

Advertisement
Advertisement