scorecardresearch
 

Raksha Gupta के इश्क में Khesari lal Yadav को मिला धोखा, रोते हुए बोले- 'प्यार परसो के कईल ना रहे'

Team Films Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किये गये गाने में प्यार और दर्द को साफ महसूस किया जा सकता है. अब तक खेसारी लाल को मस्ती करते देखते आये थे. पर इस गाने में उन्हें खूब रोता हुआ देख कर खेसारी लाल के फैंस को बुरा लग सकता है.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, रक्षा गुप्ता
खेसारी लाल यादव, रक्षा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी म्यूजिक वीडियो
  • रक्षा गुप्ता-खेसारी लाल का न्यू सॉन्ग

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) पिछले कुछ वक्त से होली सॉन्ग में बिजी थे. होली सॉन्ग से दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद वो अपना नया गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. हालांकि, इस बार खेसारी लाल ने दर्शकों के सामने अपना एक अलग अंदाज पेश किया है, जिसे देख कर कई दिल टूटने वाले हैं. 

Advertisement

जब खेसारी लाल की आंखों में आये आंसू
हमेशा ही खेसारी लाल ने अपने म्यूजिक से लोगों को हंसाने की कोशिश की है. पर लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो में वो खुद रोते नजर आये. असल में खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) का नया म्यूजिक वीडियो 'प्यार परसो के कईल ना रहे' (Pyar Parso Ke Kail Na Rahe) एक Sad सॉन्ग है. जिसमें खेसारी लाल, रक्षा गुप्ता के प्यार में धोखा खाते दिखाई दिये. 

ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में Ritesh Pandey की एक्ट्रेस Shweta Sharma का 'फायरिंग' लुक

Team Films Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किये गये गाने को फैंस को जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. वीडियो में रक्षा गुप्ता, खेसारी लाल को छोड़ किसी और के साथ अपनी लाइफ का नया सफर शुरू करती दिख रही हैं. अपनी आंखों के सामने अपने प्यार को किसी और का होता देख खेसारी लाल टूट जाते हैं. इस गाने में प्यार को खोने का दर्द साफ महसूस किया जा सकता है. 

Advertisement

पर्दे पर बोल्ड सीन देकर भोजपुरी एक्ट्रेस Raksha Gupta ने मचाई हलचल, ऐसा था फैमिली रिएक्शन

फैंस को पसंद आया वीडियो 
खेसारी लाल की एक्टिंग के बारे में कुछ कहना कम ही लगता है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल ने बेहद नेचुरल एक्टिंग की है. वहीं रक्षा गुप्ता के एक्सप्रेशन भी काफी सही हैं. इसलिये 'प्यार परसो के कईल ना रहे' गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर गाने को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने के लिरिक्स अजीत हलचल ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक राज गाजीपुरी का है. अब आप बताइये आपको खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता का ये गाना कैसा लगा? 

Advertisement
Advertisement