खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिनका नाम ही काफी है. आज के दौर में खेसारी लाल अपने नाम के दम पर म्यूजिक वीडियो और फिल्म हिट कराने की ताकत रखते हैं. इसलिये आये दिन उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जैसे कि आज कल उनका गाना 'हार गया मेहरारू से' काफी छाया हुआ है. खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह के इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.
इंटरनेट पर छाया खेसारी का गाना
खेसारी लाल यादव के गाने का जिक्र हो और इंटरनेट पर गदर ना कटे. ऐसा तो सपने में भी नहीं हो सकता है. खेसारी लाल से मोहब्बत करने वाले हमेशा ही उनके गाने और फिल्म को हिट बनाने की कोशिश में जुटे रहते हैं. अब हिट लिस्ट में खेसारी लाल का 'हार गया मेहरारू से' गाना भी शामिल हो चुका है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह के साथ मिल कर बवाल काटते दिखे.
चौंकाने वाली बात ये है कि एक साल पुराने गाने को खेसारी लाल के फैंस जबरदस्त प्यार दे रहे हैं. इतनी पॉपुलैरिटी तो अकसर नये गानों को भी नहीं मिलती, जितनी खेसारी लाल के म्यूजिक वीडियो को मिल रही है. गाने को खेसारी लाल ने खुद अपनी आवाज दी है. वहीं म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है. गाने के लिरिक्स भी श्याम देहाती और आजाद सिंह के हैं.
कैसे इतनी पतली होती हैं ये Korean एक्ट्रेस? सामने आया स्ट्रिक्ट डाइट प्लान
अनोखा है खेसारी लाल का अंदाज
खेसारी लाल यादव को फॉलो करने वाले लोग इस बात के गवाह हैं कि हर म्यूजिक वीडियो में उनका अंदाज काफी अलग और जुदा होता है. गाने में खेसारी लाल अपनी आवाज के साथ तो एक्सपेरिमेंट करते ही हैं. इसके साथ ही एक्सप्रेशन से भी कमाल करते दिखते हैं. वो कभी देसी अंदाज में लोगों को लुभाते हैं, तो मॉर्डन हीरो की तरह दिल जीत ले जाते हैं. हालांकि, ये मुकाम हासिल करने के लिये उन्होंने बिना रुके-बिना थके लगातार बहुत सारी मेहनत भी की है.
वो कहते हैं कि टैलेंट और मेहनत मिलकर इंसान को कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ा देती हैं. खेसारी लाल इस चीज का सबसे बड़ा उदाहरण हैं.