भोजपुरी को अपने गानों से मशहूर करने वाले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेड होते रहते हैं. खेसारी लाल के गाने को उनके फैन्स इस कदर पसंद करते हैं कि उनके गाने आने के साथ इंटरनेट पर छा जाते हैं. हालांकि, इन दिनों एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव का एक हिंदी सॉन्ग का वीडियो वायरल हो रहा है. खेसारी लाल ने नुसरत फतेह अली खान का गाना गाया है. इस गाने को 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
खेसारी लाल ने नुसरत फतेल अली खाना का गाना 'तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी' को बड़े ही सादगी से गाया है. ये गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर ट्रे्ंड हो रहा है. इस गाने को अब तक 73 लाख 38 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल के फैन फॉलोइंग द्वारा उनके गाए भोजपुरी गाने को खूब पसंद किया जाता है. वहीं, खेसारी लाल के गाए इस हिंदी सॉन्ग 'तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी' (Tumhe Dillagi Bhool Jani Padegi) को भी उनके फैन्स ने पसंद किया है.
बता दें कि नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan ) के फेमस गानों में से एक है 'तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी'. यह बेहद मशहूर गजल है जिसे पुरनम इलाहाबादी ने लिखा था. नुसरत फतेह अली खान की आवाज को सूफियों की आवाज कही जाती है. उन्होंने अपने गायन से भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई. माना जाता है कि कव्वाली को उन्होंने विदेशों तक पहुंचाया.
नुसरत फतेह अली खाने ने मजह 49 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया था. नुसरत फतेह अली खान का परिवार आजादी के से पहले पंजाब के जालंधर में रहता था, लेकिन बंटवारे के वक्त उनका परिवार पाकिस्तान चला गया. उनका परिवार पाकिस्तान के फैसलाबाद में जाकर बस गया और वहीं नुसरत फतेह अली खान का जन्म हुआ था.
ये भी पढ़ें- खेसारी के इस गाने के दीवाने हुए लोग, 2.5 करोड़ बार देखा गया वीडियो
ये भी पढ़ें- खेसारी का भोजपुरी गाना गाकर फिर हिट हुआ ये विदेशी, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- यू-ट्यूब पर छाया खेसारी लाल का ये गाना, मिले 127 मिलियन से ज्यादा व्यूज