भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अक्सर ही नई एक्ट्रेसेस के साथ-साथ वीडियो लॉन्च करते रहते हैं. एक बार फिर खेसारी लाल फैंस के लिये नया म्यूजिक वीडियो लेकर हाजिर हो चुके हैं. वो भी न्यू एक्ट्रेस के साथ. ये पढ़ने के बाद सॉन्ग और एक्ट्रेस के बारे में जानने के लिये एक्साइटेड तो बहुत होंगे ना? चलो फिर आगे की कहानी भी जान लेते हैं.
आ गया खेसारी लाल का न्यू सॉन्ग
भोजपुरी इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड स्टार खेसारी लाल यादव अपने हर म्यूजिक वीडियो में कुछ नया करते दिखते हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वो 'कजरा' सॉन्ग लेकर आये हैं, जिसमें उनके साथ एक नई एक्ट्रेस दिख रही है. हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि भोजपुरी एक्टर की नई एक्ट्रेस है कौन.
पर वादा है जैसे ही 'कजरा' गाने की इस एक्ट्रेस के बारे में कुछ पता चलता है. आपको जरूर बतायेंगे. उससे पहले गाने पर थोड़ी बात कर लेते हैं. 'कजरा' सॉन्ग खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ मिलकर गाया है. गाने में खेसारी लाल एकदम कूल डूड बनकर एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिख रहे हैं.
ये खेसारी लाल का जलवा ही है, जो गाना रिलीज होते ही छा गया है. कुछ ही घंटों के अंदर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. नोटिस करने वाली बात ये है कि गाने में खेसारी लाल यादव पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के स्टाइल को कॉपी करते दिख रहे हैं. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
Lock Upp में मिल रहे हैं दो दिल! Anjali Arora ने Munawar Faruqui से किया प्यार का इजहार
एक बात और है. वो ये कि अब तक खेसारी लाल ने जिस-जिस एक्ट्रेस के साथ म्यूजिक वीडियो बनाया है. वो पॉपुलर हुई है. देखते हैं कि कजरा एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी क्या कमाल करती है.