scorecardresearch
 

फैंस पर चला Khesari Lal Yadav-Shilpi Raj की आवाज का जादू, हिट हुआ Kajra सॉन्ग

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का कजरा सॉन्ग Annapurna Films के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक अमित कश्यप ने दिया है.

Advertisement
X
शिल्पी राज-खेसारी लाल यादव
शिल्पी राज-खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी लाल का हिट गाना
  • शिल्पी राज-खेसारी लाल की जादुई आवाज

इन दिनों भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी अपकमिंग फिल्म बोल राधा बोल (Bol Radha Bol) को लेकर हेडलाइंस में छाये हुए हैं. खेसारी लाल की फिल्म देखने के लिये अभी थोड़ा सा इंतजार करना बाकी है. पर उससे पहले उन्होंने अपने चाहने वालों के लिये एक नया गाना रिलीज किया है. हमेशा की तरह हुआ जो होता आया है. खेसारी लाल का सॉन्ग रिलीज होते ही छा चुका है. 

Advertisement

इंटरनेट पर खेसारी के नये गाने का शोर 
बोल राधा बोल की पॉपुलैरिटी के बीच खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग कजरा (Kajra) भी सुर्खियों में आ चुका है. खेसारी लाल के साथ इस गाने को शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने मिलकर गाया है. गाने को रिलीज हुए अभी दो दिन हुए हैं और इसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. शिल्पी राज और खेसारी लाल की आवाज का जादू ऐसा चला कि लोग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से इस पर इंस्टा रील भी बना रहे हैं. 

करीना के पिता Randhir Kapoor को है ये बीमारी, भतीजे Ranbir kapoor का शॉकिंग खुलासा

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का कजरा सॉन्ग Annapurna Films के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक अमित कश्यप ने दिया है. म्यूजिक कंपोजर शुभम तिवारी हैं. रिलीज होते ही ये सॉन्ग जिस तरह धमाल मचा रहा है. उसे देख कर लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये गाना नये रिकॉर्ड बनाते दिखेगा. 

Advertisement

Lady Singham Trailer: 'लेडी सिंघम' Rani Chatterjee ने धाकड़ अंदाज में Shakti Kapoor को सिखाया सबक, रिलीज हुआ ट्रेलर

बोल राधा बोल है अगली फिल्म 
बोल राधा बोल से खेसारी लाल यादव के अब तक कई लुक सामने आ चुके हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री के साथ नजर आने वाले हैं. मेघाश्री साउथ का जाना-माना नाम हैं, जिनके साथ पर्दे पर खेसारी लाल यादव को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. फिलहाल तो हम इतना ही कहेंगे कि आप खेसारी लाल और शिल्पी राज का नया गाना एंजॉय कीजिये और बताइये कि कैसा लगा.  

 

Advertisement
Advertisement