scorecardresearch
 

खेसारी लाल यादव का सावन स्पेशल 'क्या बोलेगा जी' रिलीज, 24 घंटे में 27 लाख से अधिक व्यूज

Khresari lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपना पहला सावन स्पेशल भोजपुरी गाना 'क्या बोलेगा जी? बोलबम' रिलीज कर दिया है. रिलीज होने के साथ ही गाना खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी लाल यादव के नए गाने को पसंद कर रहे फैंस
  • 24 घंटे में वीडियो पर 27 लाख से अधिक व्यूज

Khresari lal Yadav Bhojpuri Song: भोले बाबा यानी भगवान शिव का महीना सावन आने वाला है, जिसकी आहट भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) में सुनाई देने लगी है. भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari lal yadav) ने अपना पहला सावन स्पेशल भोजपुरी गाना 'क्या बोलेगा जी? बोलबम' रिलीज कर दिया है.

Advertisement

रिलीज के साथ ही ये खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को महज 24 घंटे में 27 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने पर अब तक 27,80,213 व्यूज मिल चुके हैं. खेसारीलाल यादव के इस गाने में सावन महीने के आगमन का ज़ोरदार स्वागत वाला भाव दिख रहा है.

इसमें खेसारीलाल यादव बाबा भोलेनाथ की भक्ति में खूब झूमते नजर आ रहे हैं. गाने को लेकर खेसारीलाल यादव कहते हैं कि बाबा भोले भंडारी का महीना आ रहा है. ये गाना उनके लिए समर्पित है. यह गाना लोगों को बाबा की भक्ति से भर देगा.

आपको बता दें कि 'क्या बोलेगा जी? बोलबम' को खेसारीलाल यादव ने आवाज दी है. उनके साथ इस गाने में अंतरा सिंह ने भी आवाज दी है. गाने के लीरिक्स अखिलेश कश्यप के हैं और म्यूजिक श्याम सुंदर का है.

Advertisement
Advertisement