scorecardresearch
 

'किसी तीसरे की वजह से...' Ajay Devgn संग ट्विटर वॉर पर Kiccha Sudeep ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के बीच कुछ दिन पहले हिंदी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं हो गई थी. एक बार फिर किच्चा ने इस बहस पर सफाई दी है, लेकिन इस बार उन्होंने किसी तीसरे का जिक्र किया है, जो इस बहस का जिम्मेदार है.

Advertisement
X
किच्चा सुदीप अजय देवगन
किच्चा सुदीप अजय देवगन

पिछले दिनों पैन इंडिया फिल्म्स को लेकर चला साउथ और नॉर्थ इंडस्ट्री का विवाद तो आपको याद ही होगा. किच्चा सुदीप ने हिंदी के राष्ट्रभाषा होने पर सवाल उठाए थे. जिसके जवाब में अजय देवगन का रिएक्शन आया था. दोनों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ा था. हालांकि इस विवाद पर साउथ स्टार किच्चा सुदीप पहले भी कई रिएक्शन दे चुके हैं, लेकिन इस बार जो सफाई उन्होंने दी है वो कई लोगों के गले नहीं उतर रही है.

Advertisement

किच्चा सुदीप की सफाई
एक इंटरव्यू के दौरान किच्चा ने फिर इस मुद्दे पर बात की है और कहा है कि उनका मतलब कोई विवाद खड़ा करना नहीं था. वो सब बिना किसी एजेंडे के बस हो गया था. एक्टर अपनी फिल्म विक्रांत रोणा को प्रमोट करने में काफी बिजी चल रहे हैं. इसी बीच मीडिया से बातचीत में उन्होंने फिर से अजय देवगन से हुए विवाद पर बात की. किच्चा ने कहा - 'हम आज भी दोस्त हैं. अजय देवगन एक सज्जन व्यक्ति हैं. हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. मैं आपको 100% बता रहा हूं कि वहां एक छोटी सी गलतफहमी थी. अजय ने मुझे ट्वीट किया लेकिन वह इतना प्यारा था कि उन्होंने वापस मुझे रीट्वीट किया और कहा 'मुझे मेरा जवाब मिल गया सुदीप, इसे क्लियर करने के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

'कोई तीसरा है रिस्पॉन्सिबल'
किच्चा ने अजय से बहस पर पहले भी कहा था कि, 'उन्होंने  मुझसे एक सवाल किया और मैंने उसकी इज्जत की. फिर मैं जवाब चाहता था. हालांकि वो हिंदी में आया. मैं हिंदी समझता हूं लेकिन मैंने इंग्लिश में जवाब दिया ताकि सब समझ सके, जो मैं कहना चाहता हूं वो लोग समझ सके. अजय सर ने इस पूरी चीज को अलग संदर्भ में लिया लेकिन ये फेयर है.' लेकिन किच्चा को अजय का हिंदी में ट्वीट लिखना जरा खल गया. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए किच्चा ने कहा- “मुझे पूरा यकीन है कि जिस आदमी को मैं जानता हूं वह कभी हिंदी में ट्वीट नहीं करेगा. यह निश्चित रूप से इसके पीछे किसी तीसरे व्यक्ति के विचार हैं. मैं उसे जानना या उस पर कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहता हूं."

इस मामले की शुरुआत एक इवेंट से हुई थी. जहां किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं. वह फिल्मों को तमिल और तेलुगू में डब कर रहे मगर उनसे हो नहीं पा रहा है. हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही है. किच्चा का ये बयान अजय देवगन को खटक गया और उन्होंने ट्वीट कर जवाब दिया था, जिसके बाद इस तू-तू-मैं-मैं का सिलसिला शुरू हो गया था. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement