scorecardresearch
 

क्या करते हैं, कहां रहते हैं भगवंत मान के बेटे दिलशान मान और बेटी सीरत कौर मान?

जब भगवंत मान ने राजनीति के लिए परिवार को छोड़ने का फैसला किया था तो उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. भगवंत मान के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. भगवंत मान के दोनों बच्चों को उनके शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था. पत्नी से अलग होने के बाद भगवंत मान पहली बार बच्चों संग पब्लिक डोमेन में दिखे.

Advertisement
X
भगवंत मान अपने बच्चों के साथ
भगवंत मान अपने बच्चों के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के सीएम बने भगवंत मान
  • विदेश में रहते हैं भगवंत मान के बच्चे
  • शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है. कैसे भगवंत मान ने राजनीति के लिए अपने परिवार को छोड़ा, पत्नी से तलाक किया...सुनना आसान है लेकिन अपने सपने को पूरा करने की खातिर पारिवारिक जिंदगी को त्यागना हर किसी के बस में नहीं. पंजाब को अपना परिवार बताने वाले भगवंत मान ने कहा था कि उनकी उनके दोनों बच्चों से बात नहीं होती है. लेकिन अब जब पंजाब की सीएम गद्दी पर उनका राजतिलक हो गया है तो बच्चों संग भगवंत मान के रिश्ते सुधरते दिख रहे हैं.

Advertisement

सालों बाद बच्चों संग दिखे भगवंत मान 

भगवंत मान का साल 2015 में उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर से तलाक हो गया था. ये तलाक आपकी सहमित से हुआ था. तलाक के वक्त दिलशान मान 13 साल के थे और सीरत कौर मान 10 साल की. अपनी मां के साथ दोनों बच्चे अमेरिका के  कैलिफोर्निया में रहते हैं. भगवंत मान के दोनों बच्चों दिलशान मान (17) और बेटी सीरत कौर मान  (21) को उनके शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था. तलाक के बाद भगवंत मान के बच्चे पहली बार पब्लिक डोमेन में नजर आए. अपने पिता के इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों बच्चे खटकर कलां पहुंचे थे. भगवंत मान का बेटा और उनकी बेटी अभी पढ़ाई कर रही हैं. 

भगवंत मान के बच्चे

The Kashmir Files की बंपर कमाई देख R Madhavan को हुई जलन, वजह जानकर होगी हैरानी
 

Advertisement

फैमिली को छोड़ने पर हुए थे ट्रोल

जब भगवंत मान ने राजनीति के लिए परिवार को छोड़ने का फैसला किया था तो उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. क्योंकि उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर ने उनके शुरुआती रीजनीतिक करियर में अहम भूमिका निभाई थी. मीडिया रिपोर्ट में भगवंत मान की एक्स वाइफ के हवाले से लिखा गया कि वे चाहे भगवंत से फिजिकली दूर हैं लेकिन उन्हें अपनी दुआओं में याद करती हैं.

अपने बच्चों के साथ भगवंत मान

बैकलेस ब्रा में वर्कआउट करती नजर आईं Disha Patani, फैन्स बोले- Powerfull Girl
 

परिवार को मिस करते हैं भगवंत

भगवंत ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए ये संभव नहीं था कि वो अपने परिवार के साथ रहें क्योंकि वो पंजाब में रहकर अपने राजनीतिक लक्ष्य को पूरा करना चाहते थे. लेकिन इतना बड़ा फैसला लेना उनके लिए भी आसान नहीं था. भला परिवार से कौन दूर रह पाता है.

अपने एक पुराने इंटरव्यू में भगवंत ने बताया था कि वो फैमिली को मिस करते हैं. 2019 में खबरें आई थीं कि वो पत्नी से मिलने का प्लान बना रहे हैं, इसकी कभी पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन भगवंत ने ये जरूर कहा कि वो अपने परिवार को मजबूत बनाना चाहते हैं. वे बच्चों को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करते थे. बेटी की हेड इंजरी की बात भी शेयर की थी. वो 10 दिन भगवंत के दर्द में गुजरे थे.

Advertisement

उम्मीद करते हैं भगवंत की उनके बच्चों संग ये ट्यूनिंग हमेशा बनी रहे.


 

Advertisement
Advertisement