साल 2005 में एक साउथ इंडियन फिल्म आई थी ‘अन्नियन्’, जिसका हिन्दी में नाम था अपिरिचित. फिल्म के लीड हीरो विक्रम थे, तब ये टीवी पर बहुत ज्यादा आती थी. शायद हर हफ्ते किसी ना किसी चैनल पर ये फिल्म होती ही थी. फिल्म का लब्बो-लबाब यही था कि हिन्दू धर्म के ग्रंथों के हिसाब से किसी भी व्यक्ति को उसके कर्मों की सज़ा ज़मीन पर ही दे दी जाती थी, जो अलग-अलग तरीकों से होती थी.
अपिरिचित के 16 साल बाद अब एक और सीरीज़ आई है, लेकिन ये साउथ इंडियन नहीं है बल्कि कोरियन सीरीज़ है जिसका नाम है Hellbound. नाम से ही पता लग रहा है कि ये सीरीज़ भी काफी हदतक तक नरक से जुड़ी हो सकती है, जो है भी. इस सीरीज और अपिरिचित में अंतर सिर्फ इतना ही है कि यहां अंबी, रेमो या अपिरिचित वाला कैरेक्टर नहीं है.
नवंबर महीने में रिलीज़ हुई Hellbound को दुनियाभर में अलग-अलग तरह का रिव्यू मिल रहा है. सीरीज़ के लिए बेहतर या खराब ये रहा कि इससे कुछ वक्त पहले ही एक और कोरियन सीरीज़ ‘Squid Games’ रिलीज़ हुई थी, जिसने दुनिया में काफी नाम कमाया था. ऐसे में Hellbound की तुलना बार-बार इसी सीरीज़ से हो रही है.
Vicky Kaushal Katrina Kaif Haldi Ceremony: कटरीना ने विक्की को जमकर लगाई हल्दी, खुशियों से भरी हैं सेरेमनी की फोटोज
क्या है Hellbound?
ये सीरीज़ एक डिजिटल कॉमिक पर आधारित है, जो काफी साल पहले लिखा गया था. उसी को अब एक सीरीज़ का रूप दे दिया गया है. Hellbound में कोरिया का एक शहर, जहां 2027 से 2030 का वक्त चल रहा है. कहानी ऐसी है कि जिस व्यक्ति ने जिंदगी में कोई पाप किया है, उसके सामने एक आत्मा आती है और वह ऐलान कर जाती है कि कब उसकी मौत होनी है. ऐलान के अनुसार, तय वक्त पर तीन राक्षस आते हैं जो आपको कर्मों की सज़ा देते हैं और मौत के घाट उतार देते हैं.
लेकिन कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है, अपरिचित में जिस तरह कर्मों की सज़ा पुराणों के अनुसार दी जाती है. यहां पर भी धर्मांध का हिस्सा दिखाया गया है, जहां एक सोसाइटी बनाई गई है The Truth Society. इस सोसाइटी का एक चेयरमैन है जो लोगों को बुलाकर ज्ञान देता है, लोग उसके पीछे पागल हैं और उसकी कही बातों पर ही विश्वास करते हैं.
ये सोसाइटी लोगों को उनके कर्मों की सज़ा के बारे में बताती है, जो सज़ा दी जा रही है उसका बचाव करती है. जब पूरी कहानी में इतनी मौतें हो रही हैं, तो इसमें इन्वेस्टिगेशन का एंगल भी डाला गया है. एक पुलिसवाला जो खुद अपनी कठिनाइयों से जूझ रहा है. एक शराबी, आलसी पुलिसवाला जिसके जिम्मे हैलबाउंड के पीछे की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी दे दी जाती है. इसी के इर्द-गिर्द 6 एपिसोड का ये पूरा हैलबाउंड घूमता-फिरता है.
Bigg Boss 15: पत्नी-बच्चे संग राखी सावंत के पति रितेश की फोटो वायरल, हैरान हुईं Kashmera Shah
कितनी बढ़िया...कितनी घटिया...?
साउथ कोरियाई फिल्मों या सीरीज़ को देखेंगे तो उनके आगे ये हैलबाउंड बहुत ही सिंपल लगेगी. क्योंकि ये सीरीज़ ना ही आपको डरा रही है, ना हैरान कर रही है. किसी को सज़ा देने का तरीका एक ही है, यानी आपको पता लग चुका है कि जिसकी भी मौत होनी है वो एक ही तरीके से होनी है. पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में भी वो डेप्थ नहीं है, जिसकी आप उम्मीद करते हो.
हालांकि, स्क्विड गेम्स की तरह ही इस सीरीज़ का भी इतना ज्यादा फैलाव हो गया है कि इसकी हर जगह चर्चा हो रही है. खैर, स्किव्ड गेम्स की तरह भी ये सीरीज सिर्फ एक साधारण कहानी है जिसका हौवा ज्यादा बड़ा हो गया है. Hellbound ने व्यूज़ के मामले में स्किव्ड गेम्स को भी पछाड़ दिया है.