scorecardresearch
 

Film wrap: एक्टर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी का निधन, क्यों फिल्ममेकर्स के पैसे लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी?

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कृष्ण कुमार ने केवल 5 फिल्मों में ही काम किया, लेकिन 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बेवफा सनम' बहुत बड़ी हिट थी और इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए थे.

Advertisement
X
टिशा कुमार
टिशा कुमार

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार का 20 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसके अलावा पंकज ने कहा- शूट के दौरान मैं अपना 100 फीसदी देता हूं. पर अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं करती है तो मैं प्रोड्यूसर को उसके पैसे लौटा देता हूं. 

Advertisement

जान जोखिम में डालकर एक्टर ने पूरी की शूटिंग, नहीं मिली पेमेंट, कंगाली की कगार पर पहुंचे हालात
टेलीविजन एक्टर पंकज भाटिया ने बताया कि कोविड 19 के बाद वो एक शो से जुड़े थे. वो शो बंद हो चुका है, लेकिन मेकर्स ने एक साल से अब तक उन्हें उनकी पेमेंट नहीं दी है. पेमेंट ना मिलने की वजह से उनके ऊपर कर्ज हो गया है. अपनी परेशानी बताते हुए वो इमोशनल भी हो गए.  

'बेवफा सनम' एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा का 20 साल की उम्र में निधन, हारी कैंसर से जंग
कृष्ण कुमार ने केवल 5 फिल्मों में ही काम किया, लेकिन 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बेवफा सनम' बहुत बड़ी हिट थी और इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए थे. टिशा कुमार इन्हीं कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी तान्या सिंह की बेटी थीं.

Advertisement

Bad Newz Review: विक्की कौशल का धमाल, तृप्ति-एमी भी नहीं कम, हंसते हुए आप भी कहेंगे 'तौबा तौबा'
Bad Newz Movie Review: बॉलीवुड में कोई फिल्म अच्छी बने न बने, लेकिन कॉमेडी और रोमांस परोसने में उसका कोई जवाब नहीं है. इसमें थोड़ा ड्रामा मिलाकर इमोशन्स का तड़का लगा दिया जाए, तो आए हाए मजा ही आ जाता है. ऐसा ही कुछ डायरेक्टर आनंद तिवारी ने अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' के साथ भी किया है. हमारे रिव्यू में जानिए कैसी है ये फिल्म.

क्यों फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? बोले- काम के प्रति मैं...
पंकज ने कहा- शूट के दौरान मैं अपना 100 फीसदी देता हूं. पर अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं करती है तो मैं प्रोड्यूसर को उसके पैसे लौटा देता हूं. बॉक्स ऑफिस पर जब फिल्म फ्लॉप होती है तो क्या पंकज को बुरा लगता है?

'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर बोले 'मुझे लगा था ये आखिरी फिल्म होगी, महाभारत को छूने का सोचकर लगा डर'
'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के रोल में जाता ने बहुत पसंद किया है. फिल्म में उनका स्क्रीनटाइम प्रभास से भी ज्यादा है और एक्शन करते हुए वो बहुत शानदार लग रहे हैं. अब 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया है कि उन्हें लग रहा था ये उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement