scorecardresearch
 

Film wrap: क्रिसमस पर कृति ने किया रिश्ता कन्फर्म, सोनाक्षी देंगी गुडन्यूज?

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने पूरे हो गए हैं. शादी के बाद से कपल आए दिन रोमांटिक ट्रिप पर नजर आता है. बेटी के पिता बनना चाहते हैं हनी सिंह.

Advertisement
X
कृति सेनन, कबीर बाहिया
कृति सेनन, कबीर बाहिया

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने पूरे हो गए हैं. शादी के बाद से कपल आए दिन रोमांटिक ट्रिप पर नजर आता है. बेटी के पिता बनना चाहते हैं हनी सिंह. कृति ने कन्फर्म किया कबीर संग रिलेशनशिप.

Advertisement

दूसरी शादी के बाद अरबाज ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, मिनी ड्रेस में छाईं पत्नी शूरा, जश्न में डूबा खान परिवार 
खान परिवार के चिराग अरबाज खान ने पिछले साल 24 दिसंबर 2023 को लेडी लव शूरा खान से दूसरी शादी रचाई थी. 

क्र‍िसमस पर कृति सेनन ने रिश्ता कर दिया कंफर्म! तस्वीर में दिखे बॉयफ्रेंड के पैर?
25 दिसंबर का दिन क्रिश्चियन्स के लिए खास है. पर इस दिन को हर इंसान सेलिब्रेट करता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी किया, लेकिन अपने फेवरेट शख्स के साथ. 

शादी कर रहा ये करोड़पति यूट्यूबर, हसीन वादियों में हुआ रोमांटिक, कौन है होने वाली दुल्हन?
'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट और फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनुराग ने खुद फैंस को ये गुड न्यूज दी है. 

Advertisement

सोनाक्षी की गुडन्यूज के इंतजार में सास और मां? एक्ट्रेस ने लिखा- उन्हें पोता-पोती देते...
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने पूरे हो गए हैं. शादी के बाद से कपल आए दिन रोमांटिक ट्रिप पर नजर आता है.

बेटी गोद लेना चाहते हैं रैपर हनी सिंह, बोले- ऊपर वाले ने चाहा तो दूसरी शादी भी होगी
रैपर सिंगर हनी सिंह अपनी जिंदगी के चैप्टर 2 की शुरूआत कर चुके हैं. उनके गाने चार्टबीट पर फिर से शोर मचाने लगे हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement