सोशल मीडिया पर केआरके और मीका सिंह के वॉर से तो हर कोई वाकिफ है. इनके बीच की लड़ाई अब खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मीका के कुत्ता सॉन्ग के बदले में केआरके ने भी मीका के लिए गाना यू-ट्यूब पर अपलोड किया है. हालांकि केआरके को इसका खामियाजा भुगतना पड़ गया है. केआरके के यू-ट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है.
हालांकि चंद घंटों बाद ही केआरके का वीडियो यू-ट्यूब वापस आ गया है. वीडियो की लिंक ट्वीट कर केआरके लिखते हैं, मेरे बेटे मीका सिंह, ये रहा ब्लॉकबस्टर सॉन्ग.. सो अपने बाप को सीखाने की कोशिश न करें बेटा जी.
Mere Beta @MikaSingh Ye Raha blockbuster Suwar singer song (Full Video)!#KRK is undisputed king of social media. So don’t try to teach to your father beta Ji. https://t.co/GQCKtBrBPV via @YouTube
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 21, 2021
जब यू-ट्यूब ने कर दिया था सस्पेंड
एक लंबे समय से इन दोनों के आपसी झगड़े से फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं. मीका के कटाक्ष में केआरके ने सोमवार को सुअर गाना रिलीज किया था. इस गाने के अपलोड करते ही केआरके के यू-ट्यूब चैनल को एक हफ्ते लिए बैन कर दिया था.
अर्चना पूरन सिंह ने इंट्रोड्यूज किया एक नया आसन, पर नहीं चाहती कोई करे फॉलो
मेरे साथ यह दोहरा व्यवहार क्यों
यू-ट्यूब के इस रवैये से बौखलाए केआरके ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर भी किया था. केआरके लिखते हैं, अब मेरे पास साबित करने के लिए यह सबूत है कि आप अलग-अलग लोगों के लिए अलग नियमों का इस्तेमाल करते हैं. कई लोगों ने अपने वीडियोज में मेरी तस्वीर और फुटेज का इस्तेमाल किया लेकिन मेरी कंपलेन कभी नहीं ली गई. इसका मतलब है कि आप उन्हें सीधे मुझे परेशान करने में मदद करते हैं. उन्होंने यूट्यूब से मिले मैसेज का एक स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है जिसमें उन्हें अलर्ट किया गया है कि वो अपने चैनल में एक हफ्ते तक कोई कंटेट अपलोड नहीं कर पाएंगे.
साड़ी पर शूज, रूस की सड़कों पर तापसी पन्नू का स्टाइलिश अवतार, Photos
कोर्ट में मिलने की धमकी
वहीं केआरके ने मीका सिंह के एक गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, क्या यह वीडियो हैरसमेंट और बुलिंग के कैटेगरी में नहीं आती है, जबकि उन्होंने मेरी तस्वीरों, वीडियो फुटेज को मॉर्फ्ड कर इस्तेमाल किया है. जहां मेरे वीडियोज बुलिंग को कहा गया है, जबकि मैंने बस तस्वीरों का इस्तेमाल किया है. इसका मतलब यू-ट्यूब इंडिया और टीम यू-ट्यूब को परेशान करने में उसकी मदद कर रहे हैं. अब कोर्ट में मिलते हैं. हालांकि ये दोनों ही ट्वीट केआरके ने अपने वीडियो दोबारा अपलोड होते ही डिलीट कर दी थी.