scorecardresearch
 

सलमान-मीका के बाद KRK ने लिया विंदू दारा सिंह से पंगा, कहा- मैं नहीं तू भिखारी

सोशल मीडिया पर कमाल आर खान के साथ हो रहे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब केआरके के रडार में विंदू दारा सिंह आ चुके हैं. बिंदू के जवाब पर बौखलाए केआरके उनसे औकात की बात पर उतर आए हैं.

Advertisement
X
बिंदू दारा सिंह और कमाल आर खान
बिंदू दारा सिंह और कमाल आर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब विंदू दारा सिंह पर फूटा केआरके का गुस्सा
  • कहा, मैं भिखारी नहीं, तू भिखारी

कमाल आर खान हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कमाल आर खान का नाम हो और उससे कोई विवाद जुड़े यह संभव ही नहीं. पिछले कुछ समय से मीका सिंह से उलझे केआरके ने विंदू दारा सिंह को अपना नया निशाना बना लिया है. 

Advertisement

दरअसल विंदू दारा सिंह ने केआरके पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे फेक रिव्यूज के पैसे लेते हैं. उनका कहना था कि केआरके केवल उन्हीं फिल्मों का पॉजिटिव रिव्यू करते हैं, जिनके लिए मेकर्स उन्हें कुछ लाख रुपये की कीमत चुकाते हैं. बाकी फिल्में चाहे कितनी भी अच्छी हों, उन्हें कचड़ा साबित कर देते हैं. ऑनलाइन शेयर हुए इस वीडियो में विंदू दारा सिंह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, अगर इसे (केआरके) 2 से 5 लाख रुपये कोई दे फिल्म रिव्यू के लिए, तो बहुत अच्छे रिव्यू लिखता है. अगर कोई पैसा न भेजे, तो पिक्चर की बैंड बजा देता है, चाहे वो छिछोरे ही क्यों न हो. इसी किस्म का यह इंसान है. 

 

औकात पर उतर आए केआरके
इसके रिस्पॉन्स में केआरके उन्हें भिखारी कहते हुए लिखते हैं, आदमी हमेशा अपनी औकात के हिसाब से बात करता है. पांच साल पहले अजय देवगन ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने 25 लाख रुपये लेकर उनकी फिल्म शिवाय को खराब बताया था. वहीं अब पांच साल बाद विंदू दारा सिंह मुझपर 5 रुपये लेकर फिल्म रिव्यू करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐ भिखारी, मैं भिखारी नहीं हूं.

Advertisement

जब सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट किए करोड़ों के ब्रांड एंडोर्समेंट, वजह सुनकर होगी हैरानी

88 साल पहले शूट हुआ था पहला सेक्स सीन, एक्ट्रेस को देखकर लोग होते थे हैरान

केआरके ने विंदू को किया ब्लॉक

वहीं अब विंदू दारा सिंह ने भी जवाब देते हुए ट्वीट पर लिखते हैं, डरपोक है, दो फुटिया.. वो कहते हैं कि उन्हें पॉलिटिशियंस ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है, जबकि सच तो यह है कि वो लोगों को पहले ब्लॉक कर उनपर अटैक करता है. खुद वो भिखारी है, क्योंकि उसने खुद स्वीकारा है कि वे पैसे लेकर किसी भी फिल्म का अच्छा रिव्यू कर सकता है. वैसे कोई भी फिल्म की परफेक्ट रिव्यू दे सकता है. आप खुद कोशिश करें, अपना चैनल खोलें और रिव्यू दें. मैं आज सबको री-ट्वीट कर दूंगा. 

केआरके की फिल्म में काम कर ये स्टार्स बचा सकते हैं बॉलीवुड!

बता दें इस बीच केआरके ने यह वचन लिया है कि अगर बॉलीवुड स्टार्स उनकी फिल्म में काम करने लगे, तो वे फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर देंगे. जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स को टैग किया था. जहां वे इन एक्टर्स को बॉलीवुड को बचाने का मौका दे रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement