कमाल आर खान हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कमाल आर खान का नाम हो और उससे कोई विवाद जुड़े यह संभव ही नहीं. पिछले कुछ समय से मीका सिंह से उलझे केआरके ने विंदू दारा सिंह को अपना नया निशाना बना लिया है.
दरअसल विंदू दारा सिंह ने केआरके पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे फेक रिव्यूज के पैसे लेते हैं. उनका कहना था कि केआरके केवल उन्हीं फिल्मों का पॉजिटिव रिव्यू करते हैं, जिनके लिए मेकर्स उन्हें कुछ लाख रुपये की कीमत चुकाते हैं. बाकी फिल्में चाहे कितनी भी अच्छी हों, उन्हें कचड़ा साबित कर देते हैं. ऑनलाइन शेयर हुए इस वीडियो में विंदू दारा सिंह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, अगर इसे (केआरके) 2 से 5 लाख रुपये कोई दे फिल्म रिव्यू के लिए, तो बहुत अच्छे रिव्यू लिखता है. अगर कोई पैसा न भेजे, तो पिक्चर की बैंड बजा देता है, चाहे वो छिछोरे ही क्यों न हो. इसी किस्म का यह इंसान है.
@RealVinduSingh reply to #KRKKutta @kamaalrkhan @MikaSingh https://t.co/EqT94UxNXg pic.twitter.com/jRBM8LFGSS
— kiNg Mika SiNgh Fc (@MikaSinghFansC1) June 20, 2021
औकात पर उतर आए केआरके
इसके रिस्पॉन्स में केआरके उन्हें भिखारी कहते हुए लिखते हैं, आदमी हमेशा अपनी औकात के हिसाब से बात करता है. पांच साल पहले अजय देवगन ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने 25 लाख रुपये लेकर उनकी फिल्म शिवाय को खराब बताया था. वहीं अब पांच साल बाद विंदू दारा सिंह मुझपर 5 रुपये लेकर फिल्म रिव्यू करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐ भिखारी, मैं भिखारी नहीं हूं.
जब सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट किए करोड़ों के ब्रांड एंडोर्समेंट, वजह सुनकर होगी हैरानी
Aadmi Hamesha Apni Aukaat Ke Hisaab Se Baat Karta Hai. Five years ago, Ajay Devgan accused me for charging Rs.25 lakhs to say bad about his film #Shivaay! After 5 years #VinduDaraSingh is accusing me for charging just ₹5 Lakh to give good review! Abe Bhikari, I am not Bhikaari.
— KRK (@kamaalrkhan) June 22, 2021
88 साल पहले शूट हुआ था पहला सेक्स सीन, एक्ट्रेस को देखकर लोग होते थे हैरान
केआरके ने विंदू को किया ब्लॉक
वहीं अब विंदू दारा सिंह ने भी जवाब देते हुए ट्वीट पर लिखते हैं, डरपोक है, दो फुटिया.. वो कहते हैं कि उन्हें पॉलिटिशियंस ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है, जबकि सच तो यह है कि वो लोगों को पहले ब्लॉक कर उनपर अटैक करता है. खुद वो भिखारी है, क्योंकि उसने खुद स्वीकारा है कि वे पैसे लेकर किसी भी फिल्म का अच्छा रिव्यू कर सकता है. वैसे कोई भी फिल्म की परफेक्ट रिव्यू दे सकता है. आप खुद कोशिश करें, अपना चैनल खोलें और रिव्यू दें. मैं आज सबको री-ट्वीट कर दूंगा.
Fattu hai DEDFUTIYA @kamaalrkhan He claims politicians hv blocked him He blocks ppl on twitter &then attacks them #KRKKutta
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) June 23, 2021
Bhikari himself admitted he takes money
Any movie lover can gv a perfect review of a movie
Give it a try n start ur own channel
I wil RT all reviews today! pic.twitter.com/UTwrjiIKjy
केआरके की फिल्म में काम कर ये स्टार्स बचा सकते हैं बॉलीवुड!
बता दें इस बीच केआरके ने यह वचन लिया है कि अगर बॉलीवुड स्टार्स उनकी फिल्म में काम करने लगे, तो वे फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर देंगे. जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स को टैग किया था. जहां वे इन एक्टर्स को बॉलीवुड को बचाने का मौका दे रहे हैं.