scorecardresearch
 

Film Wrap: शादी कर पिता बनना चाहते हैं हनी सिंह, सोनाक्षी पर हुई कंट्रोवर्सी पर कुमार विश्वास की सफाई

मंगलवार के दिन फिल्म रैप में पढ़े आज क्या खास हुआ. दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार किया गया, जहां इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इसी के साथ हनी सिंह ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की और बताया कि वो फिर से घर बसाने को तैयार हैं और 5 बेटियों के पिता बनना चाहते हैं.

Advertisement
X
फ़िल्म रैप: हनी सिंह, कुमार विश्वास
फ़िल्म रैप: हनी सिंह, कुमार विश्वास

मंगलवार के दिन फिल्म रैप में पढ़े आज क्या खास हुआ. दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार किया गया, जहां इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इसी के साथ हनी सिंह ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की और बताया कि वो फिर से घर बसाने को तैयार हैं और 5 बेटियों के पिता बनना चाहते हैं. इसके अलावा कुमार विश्वास ने भी सोनाक्षी सिन्हा पर दिए अपने कंट्रोवर्शियल बयान को लेकर सफाई दी. पढ़ें पूरी अपडेट्स...

Advertisement

'मुझे महिला की मौत के बारे में अगले दिन पता चला...', पुलिस पूछताछ में बोले अल्लू अर्जुन

हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस थाने के लिए निकल गए हैं. उनसे पुलिस आज पूछताछ करेगी. वह अपनी लीगल टीम के साथ चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस के हाथ में लाठियां देखी गईं. बता दें कि हैदराबाद में चार दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया था. 

श्याम बेनेगल को अंतिम विदाई, नम हुईं नसीरुद्दीन की आंखें, सिनेमा जगत ने दी श्रद्धांजलि

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल 23 दिसंबर 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. श्याम का आज अंतिम संस्कार हुआ. उनके आखिरी दर्शन के लिए सभी मुंबई के शिवाजी पार्क में जमा हुए. श्याम को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए राजकीय सम्मान दिया गया. इसका वीडियो भी सामने आया. श्याम को अंतिम विदाई देने के लिए नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे. अपने खास दोस्त की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा है. 

Advertisement

Exclusive: 'चाहता हूं मेरी 1 नहीं 5 बेट‍ियां हों', रैपर हनी सिंह की ख्वाहिश, दूसरी शादी पर कहा ये

हनी सिंह की डॉक्यू फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखते हुए एक इमोशनल सीन सामने आता है, जब हनी सिंह अपने 7 साल के गैप के बाद वापसी करते हैं. तलाक का दर्द झेलने के बाद हनी सिंह दोबारा वापसी कर चुके हैं. बस यहीं पर एक शॉट आता है. जब हनी सिंह की मां कहती हैं, मेरा बेटा हमेशा से बेटी चाहता था. अब शायद वो बेटी को गोद लेगा. हनी सिंह की आंखें भीगी हैं. ये तो बात थी उनकी डॉक्यूमेंट्री की. 

'हमारे हर घर में किसी का नाम रामायण-गोकुल...', सोनाक्षी पर हुई कंट्रोवर्सी पर क्या बोले कुमार विश्वास

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की 'रामायण' के सवाल पर हुई पुरानी कंट्रोवर्सी फिर से लाइमलाइट में है. सालों बाद दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने इसका जिक्र अपने एक इंटरव्यू में करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन ये विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने 'रामायण' को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे सोनाक्षी पर तंज माना जा रहा है.

सक्सेफुल कॉन्सर्ट टूर के बाद 'बॉर्डर 2' के शूट में ब‍िजी हुए दिलजीत, सेट से शेयर की तस्वीर

Advertisement

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों की बात करते हैं तो हमें कई सारी फिल्मों के नाम याद आते हैं. कुछ में प्यार को काफी खूबसूरती से दर्शाया गया था, तो कुछ में नफरत और जंग को. लेकिन बॉलीवुड की तरफ से एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसने हर देशवासी के दिल में देशभक्ति का जजबा जगा दिया था. वो फिल्म थी डायरेक्टर जे.पी.दत्ता की 'बॉर्डर'. 

Live TV

Advertisement
Advertisement