भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अंकुश राजा और शिल्पी राज की जोड़ी एक के बाद एक हिट गाने दे रही है. इस जोड़ी का गाना 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी' जबरदस्त हिट साबित हुआ है. इस गाने की पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक यू-ट्यूब पर इस गाने को 24 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस सफलता को देखते हुए अंकुश राजा और शिल्पी राज की आवाज में इसी गाने का पार्ट-2 रिलीज किया गया है. अंकुश राजा और शिल्पी राज द्वारा गाए गए इस भोजपुरी गाने का टाइटल है... 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी-2' (Kunware Me Ganga Nahaile Bani Song).
इस गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं और ये तेजी से बढ़ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि अभी इस गाने का ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है और ये वायरल हो गया है. 24 घंटे में इस गाने को 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस भोजपुरी गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस भोजपुरी गाने को बोस रामपुरी ने लिखा है और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री में तेजी से उभर रही हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव और तमाम बड़े सिंगर्स के साथ गाने गाए हैं.
देखें वायरल हो रहा ये भोजपुरी गाना....