scorecardresearch
 

Kya Kije Gazal: प्रतिभा बघेल का म्यूजिक एल्बम 'क्या कीजे' रिलीज, दिल को छू लेंगे लीरिक्स

बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल का म्यूजिक एल्बम 'क्या कीजे' रिलीज हो गई है. हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, जिद, मणिकर्णिका संग फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दे चुकीं प्रतिभा का ये नया गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सिंगर के गाने 'हम रहे या ना रहें', 'एक ठुमके से' और 'छेड़खानियां' को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement
X
सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल
सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल

बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल (Pratibha Singh Baghel) का म्यूजिक एल्बम 'क्या कीजे' रिलीज हो गई है. इसकी बेहद खूबसूरत गजल आपके दिल को छूने वाली है. इसके लीरिक्स को आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है. गजल के म्यूजिक वीडियो में प्रतिभा को अपने प्यार का इंतजार करते देखा जा सकता है. लेकिन उनका प्यार उनकी फीलिंग्स को शेयर नहीं करता.

Advertisement

रिलीज हुआ प्रतिभा का नया गाना

हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, जिद, मणिकर्णिका संग फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दे चुकीं प्रतिभा बघेल का ये नया गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. प्रोड्यूसएर वेद गुप्ता के लेबल BeK Music तले 7 दिसंबर को रिलीज किया था. इसी गजल के नाम 'क्या कीजे' पर ही प्रतिभा और आलोक ने एल्बम बनाई है. इसका प्रोडक्शन गौरव वासवानी और घनश्याम वासवानी ने इसे कम्पोज किया है.

7 दिसंबर को म्यूजिक एलबम के लॉन्च इवेंट पर प्रतिभा सिंह बघेल मौजूद थीं. अपने म्यूजिक एलबम को लेकर उन्होंने बात की और कहा, 'बज्म-ए-खास पर एक और नया गाना रिलीज हो रहा है. इसे आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है. 'क्या कीजे' का पूरा आइडिया कवि और प्रोड्यूसर बहुत ही प्यार और मोहब्बत के साथ लेकर आए हैं. उनकी इस कविता को गाने के लिए मैं मजबूर हो गई थी.'

Advertisement

मध्य प्रदेश के रेवा में पैदा हुईं प्रतिभा बघेल ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2008 में की थी. 2009 में उन्होंने 'सा रे गा मा पा' रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. इस शो में वो टॉप फाइनलिस्ट रही थीं. साथ ही शंकर महादेव के ग्रुप घराना की विजेता बनी थीं. उनके गाने 'हम रहे या ना रहें', 'एक ठुमके से' और 'छेड़खानियां' को काफी पसंद किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement